पटना: राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक ऊंट कुएं में गिर गया. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. सूचना पर पटना नगर निगम के माध्यम से जेसीबी की मदद से रेस्क्यू दल ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से ऊंट को बाहर निकाला गया.
पटना के कुएं में गिरा ऊंट: बताया जा रहा है कि जब नगरकीर्तन में शामिल होने के लिए हाथी, घोड़ा, ऊंट गुरु के बाग पहुंचा. उसी दौरान तीन चार लड़के ऊंट की सवारी करने के लिए पहुंचे. लड़कों को देखकर ऊंट आगे पीछे होने लगा. अपना नियंत्रण खोते हुए सीधे ऊंट कुआं में गिर गया. जहां पूरे इलाके में हड़कंम मच गई. ऊंट के कुएं में गिरने की सूचना गांव में आग की तरह से फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए.
"कुछ लड़के ऊंट की सवारी करने के लिए पहुंचे थे. लड़कों को देखकर ऊंट भड़क गई और वह सीधे कुआं में जा गिरी. रेस्क्यू टीम के वजह से ऊंट शकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया गया है."-महेंद्र दास, हाथीबान