ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री कंगना रनौत को पटना हाईकोर्ट का नोटिस, 7 मार्च को सुनवाई, जानें पूरा मामला - KANGANA RANAUT

पटना हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को कॉपीराइट उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया, आरोप है कि उन्होंने ‘दिनकर’ की पंक्तियां बिना अनुमति के इस्तेमाल की-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2025, 10:34 PM IST

पटना : पटना हाईकोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत और अन्य को कॉपीराइट उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता कल्पना सिंह ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध पंक्ति “सिंहासन खाली करो कि जनता आती है” का बिना अनुमति उपयोग किया गया है.

फिल्म 'इमरजेंसी' में बिना अनुमति उपयोग : कल्पना सिंह ने आरोप लगाया कि ये पंक्तियां फिल्म “इमरजेंसी” के प्रचार सामग्री और गीत में बिना अनुमति के इस्तेमाल की गईं. फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है, जबकि गीतकार मनोज मुंतशिर हैं.

कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं : इस मामले में 31 अगस्त, 2024 को कानूनी नोटिस भेजा गया था, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद कॉपीराइट धारकों ने रिट केस संख्या 19202/2024 के तहत पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीजेपी की मंडी से सांसद हैं.

कोर्ट की सुनवाई और अगली तारीख : मामले की सुनवाई जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी ने की. चूंकि फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी थी, कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार करते हुए नोटिस जारी किया. इस मामले पर अगली सुनवाई 7 मार्च, 2025 को होगी. गौरतलब है कि याचिकाकर्ता कल्पना सिंह राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : पटना हाईकोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत और अन्य को कॉपीराइट उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता कल्पना सिंह ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध पंक्ति “सिंहासन खाली करो कि जनता आती है” का बिना अनुमति उपयोग किया गया है.

फिल्म 'इमरजेंसी' में बिना अनुमति उपयोग : कल्पना सिंह ने आरोप लगाया कि ये पंक्तियां फिल्म “इमरजेंसी” के प्रचार सामग्री और गीत में बिना अनुमति के इस्तेमाल की गईं. फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है, जबकि गीतकार मनोज मुंतशिर हैं.

कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं : इस मामले में 31 अगस्त, 2024 को कानूनी नोटिस भेजा गया था, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद कॉपीराइट धारकों ने रिट केस संख्या 19202/2024 के तहत पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीजेपी की मंडी से सांसद हैं.

कोर्ट की सुनवाई और अगली तारीख : मामले की सुनवाई जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी ने की. चूंकि फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी थी, कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार करते हुए नोटिस जारी किया. इस मामले पर अगली सुनवाई 7 मार्च, 2025 को होगी. गौरतलब है कि याचिकाकर्ता कल्पना सिंह राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.