जयपुर : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अपने शानदार सत्रों के साथ साहित्य प्रेमियों को रिझा रहा है. 1 फरवरी को भी फेस्टिवल में विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा होगी, जिसमें साहित्य, विज्ञान, खेल, राजनीति और जियोपॉलिटिक्स से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे. इस दौरान सबकी निगाह सुधा मूर्ति और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति के साथ संवाद पर रहेगी. माई मदर, माइसेल्फ सेशन के दौरान सुधा मूर्ति और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति एक भावनात्मक चर्चा करेंगी, जिसमें परिवार, मूल्यों और प्रेरणाओं पर बात होगी. इसके पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शुक्रवार शाम को फ्लाइट के जरिए जयपुर पहुंचे थे. माना जा रहा है कि वे इस सत्र में दर्शक के रूप में शिरकत कर सकते हैं.
इन सेशन पर होगी निगाह :जेएलएफ में शनिवार को 'अमरत्व की खोज: विज्ञान और उम्र बढ़ाने की नई तकनीक' पर सेशन होगा. जिसमें 'व्हाई वी डाई: द न्यू साइंस ऑफ एजिंग एंड द क्वेस्ट फॉर इम्मोर्टालिटी' में नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामकृष्णन और रोजर हाईफील्ड, उम्र बढ़ने और अमरत्व की खोज से जुड़े विज्ञान पर चर्चा करेंगे. इसके बाद 'फ्रंटलाइन: संघर्ष क्षेत्रों से लाइव रिपोर्टिंग' विषय पर आयोजित सत्र में दिग्गज पत्रकार लिंडसे हिल्सम, ग़ैथ अब्दुल-अहद, क्रिस्टोफर डी बेलाइग, यारोस्लाव ट्रोफिमोव, एडवर्ड वॉन्ग और विष्णु सोम सुहासिनी हैदर के साथ युद्ध और संघर्ष क्षेत्रों में रिपोर्टिंग के अपने अनुभव साझा करेंगे.
जयपुर पहुंचे ऋषि सुनक (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें.कैलाश खेर बोले- भारत में कलाकारों को वो सम्मान नहीं मिलता जो विदेशों में मिलता है, फोक असली म्यूजिक है
'द इनक्रेडिबल ग्रेविटी ऑफ बीइंग' पर सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक क्लाउडिया डी राम और मुकेश बंसल, 'द इनक्रेडिबल ग्रेविटी ऑफ बीइंग' में ब्रह्मांड की गहराइयों और गुरुत्वाकर्षण की अद्भुत दुनिया पर चर्चा करेंगे. 'पश्चिम एशिया में उथल-पुथल: जियो पॉलिटिक्स का नया दौर' सेशन के दौरान राजनीतिक विशेषज्ञ लिंडी कैमरून, केविन केली, गिडोन लेवी और सेलमा डबाघ 'जियोपॉलिटिक्स : टर्मॉइल इन वेस्ट एशिया' सत्र में शामिल होंगे. इनसे नवदीप सूरी के साथ मध्य पूर्व की बदलती परिस्थितियों और इसके वैश्विक प्रभावों पर चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें.इला अरुण ने 'परदे के पीछे' में बताया जीवन का सच, एम.के. रैना की नाराजगी पर भी दी सफाई
इन किताबों पर रहेगी नजर :1 फरवरी को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल साहित्य प्रेमियों और बुद्धिजीवियों के लिए यह दिन बेहद खास रहने वाला है. 'जाग तुझको दूर जाना है' सेशन में लेखिका नमिता गोखले की नई किताब जाग तुझको दूर जाना पर पुष्पेश पंत, ऐश्वर्य कुमार और अदिति माहेश्वरी के साथ एक गहन चर्चा होगी. 'फिक्शन कहां से आता है' पर चर्चित लेखकों की चर्चा के दौरान डेविड निकोल्स, वी. वी. गणेशनंथन और गीतांजलि श्री 'व्हेयर डज़ फिक्शन कम फ्रॉम' नंदिनी नायर के साथ उपन्यास लेखन और कल्पना की प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे. एक और सेशन 'खेल और प्रेरणा: द स्पिरिट ऑफ द गेम' के सत्र में नंदन कमाथ, दीपा मलिक, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राहुल बोस खेल की भावना, समर्पण और नेतृत्व के बारे में अमृत माथुर के साथ संवाद करेंगे.
इसे भी पढे़ं.म्यूजिक नाइट में फोक और पॉप का मिला संगम, एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपनी किताब पर की चर्चा