छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया की मुंबई न्यूयॉर्क फ्लाइट में बम थ्रेट का केस, राजनांदगांव के नाबालिग से पूछताछ

एयर इंडिया की मुंबई न्यूयॉर्क की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने के केस में जांच तेज हो गई है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

MUMBAI POLICE PROBE IN RAJNANDGAON
एयर इंडिया की मुंबई न्यूयॉर्क की फ्लाइट (ETV BHARAT)

राजनांदगांव: सोमवार 14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस केस का राजनांदगांव कनेक्शन सामने आया है. मुंबई पुलिस जांच करते हुए राजनांदगांव पहुंची है और एक कारोबारी के सत्रह साल के बेटे से पूछताछ की है. पिता पुत्र को मुंबई पुलिस की टीम मुंबई लेकर रवाना हो गई है. मुंबई पुलिस की पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को राजनांदगांव पहुंची और 17 साल के नाबालिग लड़के से पूछताछ की. जांच पड़ताल करने के बाद नाबालिग लड़के और उसके पिता को लेकर मुंबई पुलिस गई है.

सोशल मीडिया से दी गई धमकी: सोमवार की सुबह तड़के एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-119 ने दो बजे के करीब मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी. मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यह फ्लाइट न्यूयॉर्क जा रही थी. इस फ्लाइट में कुल 239 यात्री सवार थे. जैसे ही फ्लाइट ने टेकऑफ भरी वैसे ही विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. जिस युवक के फोन को हैक कर ये धमकी दी गई. उस युवक से भी पूछताछ की जा रही है.

एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी का मामला (ETV BHARAT)

फ्लाइट को दिल्ली किया गया था डायवर्ट: बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को आनन फानन में दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया था. उसके बाद फ्लाइट को वहां सुरक्षित लैंड कराया गया. इस फ्लाइट में किसी भी प्रकार के बम मिलने की पुष्टि नहीं हो पाई. धमकी के बाद पूरे प्लेन में अफरा तफरी मच गई थी. इस घटना की जांच मुंबई पुलिस ने तेज कर दी है. उसकी सिलसिले में पुलिस की टीम ने राजनांदगांव में कार्रवाई की है.

एक्स से ट्वीट किया गया था कि एयर इंडिया की फ्लाइट में बम रखा गया है. जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. इस केस में प्रारंभिक पुष्टि राजनांदगांव पुलिस द्वारा की गई. उसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. इस केस में मुंबई पुलिस अग्रिम पूछताछ और कार्रवाई कर रही है: राहुल देव शर्मा, एएसपी, राजनांदगांव

पुलिस की जांच में हुए कई अहम खुलासे: पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे भी हुए हैं. नाबालिग आरोपी ने इससे पहले भी फोन और कंप्यूटर्स को हैक कर हड़कंप मचा देने वाली घटनाओं को अंजाम दिया है. नाबालिग लड़का राजनांदगांव के कोतवाली एरिया का रहने वाला है. अब देखना होगा कि इस केस में आगे क्या कार्रवाई की जाती है.

एयर इंडिया के विमान की सुरक्षित लैंडिंग, हाइड्रोलिक सिस्टम में आई थी खराबी, सभी 141 यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया के बाद मुंबई से मिडिल ईस्ट जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट में बम की धमकी

एयर इंडिया की फ्लाइट के बाथरूम में सिगरेट पीने और बदतमीजी के आरोप में US सिटीजन पर केस दर्ज

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details