रायपुर: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को हो रही है. 24 फरवरी सोमवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले होने वाली इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़ बजट सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक: 22 फरवरी को साय कैबिनेट की बैठक मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष क्रमांक एम-5/20 में होगी. दिन में साढ़े 11 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
जनवरी में साय कैबिनेट के बड़े फैसले: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से पहले जनवरी में साय कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए.
- धान किसानों को अंतर की राशि की घोषणा
- HV श्रेणी के उद्योगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान
- कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि
- छात्र स्किल प्रोग्राम (एसएसपी) के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ एमओयू करने का निर्णय
- नवा रायपुर अटल नगर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए श्री सत्य सांई हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट को 5 एकड़ भूमि निशुल्क देने का फैसला
- नवा रायपुर अटल नगर में आर्ट ऑफ लीविंग सेंटर की स्थापना के लिए 40 एकड़ जमीन रियायती दर पर देने का निर्णय
- प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अंतर्गत 1 लाख 32 हजार हितग्राहियों को कुल अनुदान राशि 3938.80 करोड़ रुपये
- भूमि क्रय नीति 2017 में संशोधन का फैसला
- रेडी टू ईट निर्माण का काम महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 21 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र में 17 बैठकें होंगी. विष्णुदेव साय सरकार इस सत्र में अपना दूसरा बजट पेश करेगी. इससे पहले 9 फरवरी 2024 को पहला बजट पेश किया गया था. बजट सत्र की तैयारी को लेकर सीएम साय सभी विभागों की बैठकें ले रहे हैं. बजट सत्र में 2 हजार से ज्यादा सवाल लगाए गए है.