दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी भी जोरदार प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल का इस्तीफा मांग रहे हैं. दिल्ली में इस वक्त स्थिति काफी बिगड़ी हुई दिख रही है. पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर है बावजूद इसके आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उग्र विरोध देखा गया. वहीं बीजेपी सड़कों पर उतरे बीजेपी प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए वॉटर कैनन चलाया है. इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने एक-एक कर सभी को डिटेन करना शुरू दिया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली पुलिस ने डिटेन किया. भीड़ को बसों में भरकर रवाना किया गया.
दिल्ली में अलग-अलग जगह बीजेपी के कार्यकर्ता हाथों में झंडे पोस्टर बैनर लिये प्रदर्शन करते नजर आए. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी और मनोज तिवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल सीएम के पद पर बने नहीं रह सकते. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी के सीनियर लीडर्स दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी देश की राजधानी में बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के द्वारा भी लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में दिल्ली भाजपा प्रदेश के तमाम नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. हर्षवर्धन सिंह, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, अनिल वाजेपीय, अभय वर्मा समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
महिला कार्यकर्ताओं ने भी किया प्रदर्शनःदिल्ली बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए अगर उनके अंदर जरा भी शर्म बची है तो क्योंकि जिस तरह से उन्होंने एक के साथ एक शराब की बोतल खरीदी और दिल्ली को बर्बाद किया है उससे वो जेल जाने वाले हैं. ED की हिरासत में जो शख्स हो वो मुख्यमंत्री पद पर नहीं रह सकता है.
इस प्रदर्शन में ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष, नीरज तिवारी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष, दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष रेशा मिश्रा पांडे, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी और नेता शामिल हुए.