हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट - Bjp Candidates 2nd List Update

Bjp Candidates 2nd List Update : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 10 राज्यों की 72 सीटों के नाम शामिल हैं. नागपुर से नितिन गडकरी चुनाव लड़ेंगे, जबकि पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं पार्टी ने हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट दिया है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 195 कैंडिडेट्स के जारी किए थे. इस तरह अब तक बीजेपी ने 267 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं हरियाणा में 10 में से 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. करनाल से मनोहर लाल खट्टर चुनावी मैदान में उतरेंगे.

Bjp Loksabha Candidates 2nd List Update Loksabha Elections 2024 Update delhi bjp headquarters Haryana Hindi News
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 13, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 11:11 PM IST

नई दिल्ली/ चंडीगढ़ :लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 10 राज्यों के 72 नाम शामिल हैं. नागपुर से नितिन गडकरी चुनाव लड़ेंगे, जबकि पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं पार्टी ने हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट दिया है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 195 कैंडिडेट्स के जारी किए थे. इस तरह अब तक बीजेपी ने 267 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. हर्ष मल्होत्रा को बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से जबकि योगेंद्र चंदोलिया को पार्टी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट दिया है. पंकजा मुंडे को पार्टी ने महाराष्ट्र के बीड से टिकट दिया है.

10 राज्यों के 72 नाम शामिल :बीजेपी की दूसरी लिस्ट में गुजरात से 7 सीट, दिल्ली से 2 सीट, हरियाणा से 6 सीट, हिमाचल प्रदेश से 2 सीट, कर्नाटक से 20 सीट, मध्य प्रदेश से 5 सीट, उत्तराखंड से 2 सीट, महाराष्ट्र से 20 सीट, तेलंगाना से 6 सीट, त्रिपुरा से 1 सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारा है.

3 पूर्व सीएम को टिकट : बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 3 पूर्व सीएम को भी टिकट दिया गया है. इसमें हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई और उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम शामिल है. मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के करनाल से, बसवराज बोम्मई को हावेरी से टिकट दिया गया है, जबकि त्रिवेंद्र रावत को पार्टी ने हरिद्वार से टिकट दिया है.

हरियाणा में 6 सीटों के नामों पर मुहर :बीजेपी ने हरियाणा के लिए 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है. मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे. वहीं गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे. जबकि फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया गया है. वहीं अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया गया है. जबकि सिरसा से सुनीता दुग्गल का टिकट काट दिया गया है और आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए अशोक तंवर को टिकट दिया गया है. वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मबीर सिंह को टिकट दिया गया है. वहीं पार्टी ने हिसार, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, रोहतक के उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए हैं. इस बीच कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने अभी तक हरियाणा के लिए अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत से अशोक तंवर की EXCLUSIVE बातचीत

बीजेपी के उम्मीदवार :राव इंद्रजीत सिंह की बात करें तो वे फिलहाल मोदी सरकार में मंत्री है. उन्हें दक्षिणी हरियाणा का बड़ा नेता माना जाता है. राव इंद्रजीत सिंह के पिता स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा पैरालिंपिक कमेटी और हरियाणा राइफल संघ में अध्यक्ष के पद पर भी काम किया है. वहीं कृष्णपाल गुर्जर की बात करें तो वे मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. उन्हें बीजेपी ने तीसरी बार लोकसभा का टिकट दिया है. वे साल 1992 में बीजेपी में शामिल हुए थे. वे साल 1997 में बंसीलाल सरकार में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रह चुके हैं. मोदी लहर में 2014 में लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा से जीत कर वे सांसद बने थे. वहीं अशोक तंवर की बात करें तो उन्होंने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की है. वे 2009 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर सिरसा से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. साथ ही हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी. साथ ही उन्होंने जनवरी 2024 में बीजेपी जॉइन कर ली थी.

खट्टर ने जताया पीएम मोदी का आभार :वहीं करनाल से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जताते हुए मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि "करनाल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में 400 सीटें जीतकर 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पूरी निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करेंगे. मुख्यमंत्री रहते हरियाणा के हर नागरिक ने जो स्नेह और आशीर्वाद दिया उसके लिए वे माताओं-बहनों-बेटियों समेत सभी नागरिकों का हृदय से धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि करनाल लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में भी जनता उन्हें वही प्यार और स्नेह देगी जैसा करनाल विधानसभा के विधायक के रूप में दिया था."

हरियाणा के 6 उम्मीदवारों पर मुहर -

  • करनाल- मनोहर लाल खट्टर
  • गुरुग्राम- राव इंद्रजीत सिंह
  • फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर
  • अंबाला- बंतो कटारिया
  • सिरसा- अशोक तंवर
  • भिवानी-महेंद्रगढ़- चौधरी धर्मबीर सिंह
सुमन सैनी ने करवाया मुंह मीठा

सुमन सैनी ने करवाया मुंह मीठा :वहीं हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए उनका मुंह मीठा करवाया. बंतो कटारिया ने भी टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है.

बंतो कटारिया ने टिकट मिलने पर जताया आभार

बीजेपी की पहली लिस्ट आ चुकी है :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही 400 पार का नारा दिया है जिसके चलते बीजेपी लोकसभा के 'रण' के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी अपनी पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी कर चुकी है. इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान के नाम भी थे. पहली लिस्ट के मुताबिक पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं पहली लिस्ट में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी पार्टी ने टिकट दिया था. 195 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी हुई थी, उसमें 28 महिलाओं को भी टिकट दिया गया था. जबकि लिस्ट में 27 SC, 18 ST, 57 OBC प्रत्याशियों का नाम था. साथ ही 34 केंद्रीय मंत्रियों का नाम भी लिस्ट में शामिल था. बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की थी, उसमें यूपी की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्यप्रदेश की 24, गुजरात की 15, झारखंंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, केरल की 12, राजस्थान की 15,असम की 11, तेलंगाना की 9, दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल थी.

लिस्ट को लेकर बीजेपी ने की थी बैठक :पिछले दिनों बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में हुई थी. बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे. बीजेपी ने पहली लिस्ट में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले थे.

ये भी पढ़ें :इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं मनोहर लाल खट्टर, सुनिए इस्तीफे का राज

Last Updated : Mar 13, 2024, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details