गुरुग्राम : बॉलीवुड में "बुलेट राजा" कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हमला किया गया. फिलहाल सर्जरी के बाद उनकी हालत बेहतर है. सैफ अली खान के पास हरियाणा के गुरुग्राम में शाही पैलेस भी है, जिसकी कीमत 800 करोड़ है और यहां पर वे अकसर आते-जाते भी रहते हैं. उन पर हुए हमले से पटौदी पैलेस के आस-पास रहने वाले लोग भी काफी ज्यादा परेशान है और उनकी बेहतरी की दुआ कर रहे हैं.
गुरुग्राम में पटौदी पैलेस : सैफ अली खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार होने के साथ-साथ पटौदी घराने के 10वें नवाब भी हैं. सैफ के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी जाने-माने क्रिकेटर थे. एक आंकड़े के मुताबिक सैफ अली खान की संपत्ति करीब 1200 करोड़ रुपए है. सैफ के पास कई आलीशान बंगले हैं जिसमें से गुरुग्राम में स्थित पटौदी पैलेस सबसे ज्यादा ख़ास है.
800 करोड़ का पटौदी पैलेस : पटौदी पैलेस की कीमत ही तकरीबन 800 करोड़ रुपए है. गुरुग्राम का पटौदी पैलेस अपनी शानो-शौकत के लिए जाना जाता है और ये बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए हॉट डेस्टिनेशन भी है.
पटौदी पैलेस में 150 कमरे : पटौदी पैलेस की बात करें तो ये किसी शाही महल से किसी भी सूरत में कम नहीं है. पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. पटौदी पैलेस में करीब 150 कमरे हैं, जिसमें 7 बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम, शाही डायनिंग रूम, बिलियर्ड रूम भी शामिल है.
10 एकड़ में फैला हुआ है पटौदी पैलेस : सैफ अली खान का पटौदी पैलेस करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है और यहां पर सुविधा के तमाम साधन मौजूद है. काफी ख़ास बनावट के साथ इसको तैयार किया गया है. सालों पहले बना पटौदी पैलेस वास्तुकला का नायाब नमूना भी है.
छुट्टी मनाने के लिए आता है परिवार : एक वक्त ऐसा भी था जब पूरा पटौदी परिवार इसी घर में रहा करता था. सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान यहीं रहा करते थे. लेकिन अब मुंबई शिफ्ट होने के बाद वे छुट्टी मनाने के लिए परिवार के साथ यहां आते हैं.
बॉलीवुड फिल्मों की होती है शूटिंग : पटौदी पैलेस बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी पसंदीदा हॉट स्पॉट है. अकसर यहां फिल्मों की शूटिंग भी होती रहती है. वीर-ज़ारा और एनिमल जैसी फिल्में भी यहीं पर शूट की गई है.
सैफ पर हमले की ख़बर से पड़ोसी परेशान : बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमले की ख़बर से जहां मुंबई समेत देश भर के फैन्स परेशान हैं. वहीं गुरुग्राम के पटौदी पैलेस के आस-पास रहने वाले लोग भी घटना से काफी ज्यादा हैरान है. सैफ अली खान अक्सर अपने परिवार के साथ यहां घूमने के लिए आते रहते हैं. जब यहां रहने वाले लोगों को सैफ के साथ हुई घटना का पता चला तो वे काफी परेशान नज़र आए और उनकी सलामती की दुआ की. साथ ही बताया कि उन्होंने कभी खुद को नवाब नहीं समझा बल्कि यहां आने पर हर किसी शख्स से काफी मिलनसार अंदाज़ में मिलते रहे हैं. वे पिछले सितंबर में भी अपने परिवार के साथ पैलेस घूमने के लिए आए थे और सभी से भी मिलकर उनका हालचाल जाना था.
"कभी सेलिब्रिटी महसूस नहीं होने दिया" : पटौदी पैलेस के पास में रहने वाले उनके पड़ोसी ने बताया कि वे लोगों से बड़े ही खुश मिजाज से मिलते हैं और इसीलिए यहां रहने वाले लोग उनको दिल से चाहते हैं. हालांकि जब वे मार्केट खरीदारी के लिए जाते हैं तो उनके साथ उनके बाउंसर जरूर होते हैं. लेकिन यहां रहने वाले लोगों को उन्होंने कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वे एक सेलिब्रिटी है, बल्कि एक अच्छे पड़ोसी की तरह सभी ग्रामीणों से मुलाकात करते हैं और उनका हाल-चाल जानते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : मोहनलाल बडौली रेप मामले में बड़ा खुलासा, गवाह बोली- रेप होता तो मैं चिल्लाती, पैसों के लिए दर्ज करवाया केस
ये भी पढ़ें : "पप्पू अब पापा बन चुका है", राहुल गांधी पर बोले कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी