करनालः हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण करनाल पहुंचे जहां पर उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आम जनता के कामों को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और समय पर ही सभी काम पूरे हो ताकि जनता को सरकार के द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ मिल सके.
राजनीतिक से प्रेरित है मामलाः जब उनसे मोहनलाल बडोली के ऊपर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे मालूम है. यह एक पुराना मामला है और यह एक राजनीतिक प्रेरित मामला है. राजनीतिक षड्यंत्र बहुत ज्यादा होते हैं. मैं इससे ज्यादा इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है सरकारः भ्रष्ट पटवारी की लिस्ट जारी होने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. अगर कोई भी कहीं किसी प्रकार का भ्रष्टाचार करता है तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी जो हमारी सरकार कर रही है.
करनाल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण (Etv Bharat)
मिशन 100 दिनः इस मौके पर विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में विकास की योजनाओं पर काम हुआ है. सीएम नायब सैनी 100 दिनों का पूरा लेख-जोखा देंगे और आगामी रोडमैप भी तय किया जाएगा. यह 100 दिन हमारी सरकार के लिए काफी अहम है और हमने जो भी विकास कार्य पिछले दिनों में किए हैं उन सभी के बारे में जानकारी खुद मुख्यमंत्री देंगे. विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पार्टी में संगठन की नई जिम्मेवारियों का पर्व चल रहा है. जिले में सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष चुने गए हैं.परिवार की तरह जनता का काम करेंः हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कल मधुबन अकादमी में हुई महत्वपूर्ण बैठक में सीएम ने प्रदेश के सभी उच्च अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ टीम की तरह काम करने के निर्देश दिए हैं. अलग-अलग विभागों के साथ भी बैठक हुई है ताकि योजनाओं को तेजी के साथ पूरा किया जा सके. लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो. सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि एक परिवार की तरह शामिल होकर कम करें ताकि हरियाणा को विकास की एक नई गति दी जा सके.भ्रष्टाचार खत्मे के लिए समाज भी आगे आएःस्पीकर कल्याण ने कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है. व्यवस्था सुधार की दिशा में ये बड़ा कदम है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए. हमारी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है ताकि निष्पक्ष तरीके से सभी काम किया जा सके और हरियाणा के हित में काम हो.
करनालः हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण करनाल पहुंचे जहां पर उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आम जनता के कामों को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और समय पर ही सभी काम पूरे हो ताकि जनता को सरकार के द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ मिल सके.
राजनीतिक से प्रेरित है मामलाः जब उनसे मोहनलाल बडोली के ऊपर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे मालूम है. यह एक पुराना मामला है और यह एक राजनीतिक प्रेरित मामला है. राजनीतिक षड्यंत्र बहुत ज्यादा होते हैं. मैं इससे ज्यादा इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है सरकारः भ्रष्ट पटवारी की लिस्ट जारी होने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. अगर कोई भी कहीं किसी प्रकार का भ्रष्टाचार करता है तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी जो हमारी सरकार कर रही है.
करनाल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण (Etv Bharat)
मिशन 100 दिनः इस मौके पर विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में विकास की योजनाओं पर काम हुआ है. सीएम नायब सैनी 100 दिनों का पूरा लेख-जोखा देंगे और आगामी रोडमैप भी तय किया जाएगा. यह 100 दिन हमारी सरकार के लिए काफी अहम है और हमने जो भी विकास कार्य पिछले दिनों में किए हैं उन सभी के बारे में जानकारी खुद मुख्यमंत्री देंगे. विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पार्टी में संगठन की नई जिम्मेवारियों का पर्व चल रहा है. जिले में सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष चुने गए हैं.परिवार की तरह जनता का काम करेंः हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कल मधुबन अकादमी में हुई महत्वपूर्ण बैठक में सीएम ने प्रदेश के सभी उच्च अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ टीम की तरह काम करने के निर्देश दिए हैं. अलग-अलग विभागों के साथ भी बैठक हुई है ताकि योजनाओं को तेजी के साथ पूरा किया जा सके. लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो. सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि एक परिवार की तरह शामिल होकर कम करें ताकि हरियाणा को विकास की एक नई गति दी जा सके.भ्रष्टाचार खत्मे के लिए समाज भी आगे आएःस्पीकर कल्याण ने कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है. व्यवस्था सुधार की दिशा में ये बड़ा कदम है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए. हमारी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है ताकि निष्पक्ष तरीके से सभी काम किया जा सके और हरियाणा के हित में काम हो.