भिवानीः अब भिवानी में सीवरेज लाइन की समस्या और वाटर सप्लाई में गंदा पानी पहुंचने की समस्या से जल्द मुक्ति मिल जाएगी. इसके तहत जगह-जगह धंसे सीवरेज मेनहौल को दुरुस्त किया जायेगा. साथ ही सीवरेज और सप्लाई लाइन के मिक्स लाइन में कई जगहों पर लीकेज की समस्या को ठीक किया जाएगा. विधायक घनश्याम सर्राफ ने भिवानी एसडीओ सूरज प्रकाश के साथ मिलकर फील्ड में जारी रिपेयरिंग कार्य का जायजा लेकर कार्य प्रगति की समीक्षा की.
अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का दिया आदेशः सीवरेज व्यवस्था के सुधार के लिए भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ मौके पर बैठ गए और आदेश दिया कि वे यहीं पर ही बैठे हैं. सामने में व्यवस्था को ठीक करें. मौके पर विधायक ने अधिकारियों को आदेश दिया कि सीवरेज लीकेज को पूरी तरह से बंद करें. भिवानी के फेंसी चौक पर धंसे हुए सीवर के मेनहौल के रिपेयरिंग कार्य का भी विधायक ने जायजा लिया. मौके पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लगातार काम करते रहे, ताकि शहर की व्यवस्था ठीक हो सके. यहां यह भी बताते चलें की कई जगहों पर मेनहौल और सीवरेज लाइन धंसी हुई है. शहर में अनेकों जगहों पर सीवर लाइन और मेनहौल में दरार है.
एसडीओ का दावा, सीवर में कोई बड़ी गड़बड़ी नहींः एसडीओ सूरजप्रकाश जैन ने बताया कि "इससे पहले पुराना बस अड्डे पर सीवर लाइन में गडबड़ी थी. उसको भी ठीक करवाया जा चुका है. अब शहर के सीवर में कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं है. इसके बाद भी कहीं पर सीवर लाइन में समस्या नजर आई तो वे उसको तत्काल दुरुस्त करवाएंगे. साथ ही जीतू वाला जोहड़ इलाके में पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य शुरू करवा दिया गया है."
लीक होकर सीवरेज का पानी सप्लाई लाइन में जा रहा थाः विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि "लगातार शिकायत मिल रही थीं कि सीवर का पानी मिक्सिंग हो कर आ रहा है. सीवर मैनहोल के साथ ही पीने के पानी की पाइप लाइन गुजर रही है. मैनहोल डैमेज होने की वजह से पाइप लाइन में भी लीकेज है. इस वजह से कुछ इलाकों में सीवरेज मिक्स पानी पहुंच रहा है. आज करीब 18 फीट नीचे दबी सीवरेज लाइन की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है. इसके दुरुस्त होने के बाद किसी भी इलाके में दूषित पानी की सप्लाई नहीं होगी. फिलहाल उस मैनहोल से ट्रैक्टर पैम्पसेट लगाकर पानी की निकासी करवाई जा रही है. इसके बाद अब भिवानी शहर में दूषित पानी की सप्लाई नहीं होगी."