बेंगलुरु: कर्नाटक में एक महिला (बहू) के डॉक्टर को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर सास को मारने का आइडिया मांगने की घटना में नया मोड़ आया है. डॉक्टर की शिकायत के आधार पर मामले की जांच करने वाली पुलिस ने असली कहानी का पर्दाफाश किया है.
संजयनगर पुलिस स्टेशन के भद्रप्पा लेआउट निवासी डॉक्टर सुनील हेब्बी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है. पुलिस ने कहा कि, महिला ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी सास के लिए नहीं, बल्कि खुद सुसाइड करने के लिए गोलियां मांगी थी. शहर के मकाली में रहने वाली महिला की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है और उसका पति कैब ड्राइवर है.
पुलिस से मिली जानकारी से पता चला है कि मेंटल डिप्रेशन की वजह से महिला ने पहले भी दो बार सुसाइड करने का प्रयास किया था. साथ ही, पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि वह एक बार घर से बाहर भी गई थी. गूगल के जरिए डॉ. सुनील का नंबर हासिल करने वाली महिला ने पिछले सोमवार को डॉक्टर को मैसेज कर बताया था कि उसकी सास उसे प्रताड़ित कर रही है और उसे जान से मारने के लिए दो गोलियां चाहिए. डॉक्टर सुनील महिला की बात मानने से इनकार कर दिया और साथ ही पुलिस से इसकी शिकायत की थी.
व्हाट्सएप मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने पर महिला का पति उसे संजयनगर पुलिस के सामने लेकर आया. पूछताछ में पता चला कि सास-बहू के बीच कोई मनमुटाव नहीं था. पुलिस ने बताया कि महिला ने बताया था कि वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त है और गोलियां खाकर मरना चाहती है.
डॉ. सुनील ने मानसिक बीमारी से ग्रस्त महिला की काउंसलिंग कराने की सिफारिश की है. इस बारे में बात करते हुए डॉ. सुनील हेब्बी ने कहा, "पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज उसके परिवार के सदस्य कर रहे हैं. पुलिस ने पाया कि उसने अपनी सास के लिए गोली नहीं मांगी थी, बल्कि खुद के लिए मरने के लिए मांगी थी.
हाल के वर्षों में, 80 प्रतिशत लोग मेंटल डिप्रेशन से पीड़ित हैं. इस महिला ने भी गूगल पर सर्च किया था, इंस्टाग्राम के जरिए नंबर लिया था और व्हाट्सएप मैसेज भेजा था. डॉक्टर ने कहा, "शुरू में उन्हें शक हुआ कि कोई उनको फंसा रहा है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि, इससे पहले भी एक बार किसी अजनबी से जान से मारने की धमकी उन्हें मिली थी.
ये भी पढ़ें: महिला ने इंस्टाग्राम पर डॉक्टर से किया संपर्क, वॉट्सऐप पर मांगा सास को मारने का आइडिया