ETV Bharat / state

सुल्तानपुर नेशनल पार्क के पास ECO SENSITIVE ZONE में अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई, वन विभाग कर रहा है तैयारी - ECO SENSITIVE ZONE IN SULTANPUR

सुल्तानपुर नेशनल पार्क के पास भवनों के निर्माण को लेकर निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वन विभाग कार्रवाई करेगा.

ECO SENSITIVE ZONE In Sultanpur
इको सेंसिटिव जोन में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2025, 11:09 PM IST

गुरुग्रामः सुल्तानपुर नेशनल पार्क के पास अवैध निर्माण पर वन विभाग की तलवार लटक रही है. नेशनल पार्क के 5 किलोमीटर के चारों तरफ इको सेंसिटिव जोन घोषित है. इस इलाके में हाईराइज मकान और फार्म हॉउस निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद निर्माण किया गया है. प्रतिबंध के बावजूद निर्माण करने वाले जमीन मालिकों के संबंध में रेवन्यू विभाग से जानकारी वन विभाग की ओर से मांगी गई है. ऐसे निर्माण करने वालों को नोटिस भी जारी किया जायेगा. 110 से ज्यादा फार्म हॉउस और रिहाशी सोसाइटी पर बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है.

अवैध निर्माण का हो चुका है सर्वे : जिला वन विभाग अधिकारी रामकुमार जांगिड़ ने बताया कि "गुरुग्राम के सुल्तानपुर नेशनल पार्क के 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर बने हुए सभी अवैध निर्माणों पर वन विभाग की नजर है. दरअसल वन विभाग ने एक सर्वे कराया जिसमें यह पता लगा कि 110 के करीब ऐसे अवैध सोसाइटी और फार्म हाउस है जो इस 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर बनाए गए हैं. इसके लिए परमिशन नहीं है. अब ऐसे अवैध निर्माणों को वन विभाग तोड़ने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर वन विभाग की टीम की ओर से नोटिस जारी करने की कवायद की जा रही है."

इको सेंसिटिव जोन में अवैध निर्माण (Etv Bharat)
250 से ज्यादा विदेशी पक्षी आते हैं सुल्तानपुरः वन जीव मामलों के एक्सपर्ट अनिल गंडास ने बताया कि दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा सुल्तानपुर नेशनल पार्क को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया है. यही नहीं सुल्तानपुर नेशनल पार्क एक बड़ा पर्यटक स्थल है, जहां से ढाई सौ से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां हैं और सर्दियों में यूरोप, साइबेरिया, एशिया से लेकर अलग-अलग देशों यहां आते हैं और प्रवास करते हैं. इस क्षेत्र में नियम के विपरीत अगर निर्माण या गतिविधियां होती हैं तो पक्षियों का प्रवास प्रभावित होगा.

ये भी पढ़ें

हरियाणा में 15 साल बाद मिली महाराष्ट्र की लापता बेटी, परिवार से मिलते ही फूट पड़े खुशी के आंसू - GIRL MET FAMILY AFTER 15 YEAR

गुरुग्रामः सुल्तानपुर नेशनल पार्क के पास अवैध निर्माण पर वन विभाग की तलवार लटक रही है. नेशनल पार्क के 5 किलोमीटर के चारों तरफ इको सेंसिटिव जोन घोषित है. इस इलाके में हाईराइज मकान और फार्म हॉउस निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद निर्माण किया गया है. प्रतिबंध के बावजूद निर्माण करने वाले जमीन मालिकों के संबंध में रेवन्यू विभाग से जानकारी वन विभाग की ओर से मांगी गई है. ऐसे निर्माण करने वालों को नोटिस भी जारी किया जायेगा. 110 से ज्यादा फार्म हॉउस और रिहाशी सोसाइटी पर बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है.

अवैध निर्माण का हो चुका है सर्वे : जिला वन विभाग अधिकारी रामकुमार जांगिड़ ने बताया कि "गुरुग्राम के सुल्तानपुर नेशनल पार्क के 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर बने हुए सभी अवैध निर्माणों पर वन विभाग की नजर है. दरअसल वन विभाग ने एक सर्वे कराया जिसमें यह पता लगा कि 110 के करीब ऐसे अवैध सोसाइटी और फार्म हाउस है जो इस 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर बनाए गए हैं. इसके लिए परमिशन नहीं है. अब ऐसे अवैध निर्माणों को वन विभाग तोड़ने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर वन विभाग की टीम की ओर से नोटिस जारी करने की कवायद की जा रही है."

इको सेंसिटिव जोन में अवैध निर्माण (Etv Bharat)
250 से ज्यादा विदेशी पक्षी आते हैं सुल्तानपुरः वन जीव मामलों के एक्सपर्ट अनिल गंडास ने बताया कि दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा सुल्तानपुर नेशनल पार्क को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया है. यही नहीं सुल्तानपुर नेशनल पार्क एक बड़ा पर्यटक स्थल है, जहां से ढाई सौ से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां हैं और सर्दियों में यूरोप, साइबेरिया, एशिया से लेकर अलग-अलग देशों यहां आते हैं और प्रवास करते हैं. इस क्षेत्र में नियम के विपरीत अगर निर्माण या गतिविधियां होती हैं तो पक्षियों का प्रवास प्रभावित होगा.

ये भी पढ़ें

हरियाणा में 15 साल बाद मिली महाराष्ट्र की लापता बेटी, परिवार से मिलते ही फूट पड़े खुशी के आंसू - GIRL MET FAMILY AFTER 15 YEAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.