गुरुग्रामः सुल्तानपुर नेशनल पार्क के पास अवैध निर्माण पर वन विभाग की तलवार लटक रही है. नेशनल पार्क के 5 किलोमीटर के चारों तरफ इको सेंसिटिव जोन घोषित है. इस इलाके में हाईराइज मकान और फार्म हॉउस निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद निर्माण किया गया है. प्रतिबंध के बावजूद निर्माण करने वाले जमीन मालिकों के संबंध में रेवन्यू विभाग से जानकारी वन विभाग की ओर से मांगी गई है. ऐसे निर्माण करने वालों को नोटिस भी जारी किया जायेगा. 110 से ज्यादा फार्म हॉउस और रिहाशी सोसाइटी पर बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है.
अवैध निर्माण का हो चुका है सर्वे : जिला वन विभाग अधिकारी रामकुमार जांगिड़ ने बताया कि "गुरुग्राम के सुल्तानपुर नेशनल पार्क के 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर बने हुए सभी अवैध निर्माणों पर वन विभाग की नजर है. दरअसल वन विभाग ने एक सर्वे कराया जिसमें यह पता लगा कि 110 के करीब ऐसे अवैध सोसाइटी और फार्म हाउस है जो इस 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर बनाए गए हैं. इसके लिए परमिशन नहीं है. अब ऐसे अवैध निर्माणों को वन विभाग तोड़ने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर वन विभाग की टीम की ओर से नोटिस जारी करने की कवायद की जा रही है."