राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

परवेश वर्मा ने हनुमान बेनीवाल को बताया नागौर का राहुल गांधी, कहा- आरक्षण का विरोधी क्या करेगा काम - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Parvesh Verma attack on Hanuman Beniwal, राजस्थान भाजपा के सह प्रभारी परवेश वर्मा रविवार को नागौर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए परवेश वर्मा ने हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने आरक्षण विरोधी करार दिया.

Parvesh Verma attack on Hanuman Beniwal
Parvesh Verma attack on Hanuman Beniwal

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 6:53 PM IST

राजस्थान भाजपा के सह प्रभारी परवेश वर्मा

नागौर.नागौर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में रविवार को चुनाव प्रचार के लिए आए राज्य के सह प्रभारी परवेश वर्मा ने आरएलपी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने बेनीवाल को नागौर का राहुल गांधी बताया. उन्होंने कहा कि जैसे राहुल गांधी देश की जनता का मनोरंजन करते हैं, ठीक वैसे बेनीवाल भी नागौर के लोगों का मन बहलाने का काम करते हैं. आगे उन्होंने बेनीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेनीवाल ने एससी आरक्षण हटाने के लिए पत्र लिखा था और पदोन्नति में एससी आरक्षण को समाप्त करने की मांग की थी.

बेनीवाल को बताया आरक्षण विरोधी :वहीं, उपराष्ट्रपति को लेकर दिए हनुमान बेनीवाल के बयान पर परवेश वर्मा ने कहा कि इनकी करनी और कथनी सबके सामने हैं. ये कुछ भी बोलते और करते हैं, लेकिन राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का पद बहुत बड़ा होता है. ऐसे में इनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से बचना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बेनीवाल वो शख्स हैं, जिन्होंने पदोन्नति में एससी आरक्षण का विरोध किया था. ऐसे में वो जनता का क्या भला करेंगे.

इसे भी पढ़ें -प्रियंका गांधी बोलीं- चुनावी सभाओं में जमकर झूठ बोल रहे पीएम, नहीं करते महंगाई और आम आदमी की बात - Lok Sabha Elections 2024

भाजपा नेता का बड़ा दावा :आगे उन्होंने दावा किया कि देश में एक बार फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. वहीं, नागौर में भाजपा इस बार बड़ी मार्जिन से चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि अब बेनीवाल की सियासत पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. गौर हो कि आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण में नागौर सीट पर मतदान होना है. ऐसे में यहां दलगत नेताओं के दौरों का सिलसिला तेज हो गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details