ETV Bharat / state

सीकर में शीतलहर के बीच स्कूलों की छुट्टी, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई - SCHOOL CLOSED

सीकर में ठंड का प्रकोप बढ़ा गया है. शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को राहत दी.

SCHOOL CLOSED
सीकर में शीतलहर के बीच स्कूलों की छुट्टी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 17 hours ago

सीकर : शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को राहत दी है. जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 8 व 9 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि यह कदम छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. यह अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू रहेगा. विद्यालय के शिक्षक और अन्य स्टाफ अपने नियमित कार्य के लिए विद्यालय में उपस्थित रहेंगे.

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्ती : जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को आदेश की कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए हैं. विद्यालय में आदेश के दौरान कक्षाएं संचालित पाई गई, तो संबंधित संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के 23 जिलों में इस तारीख तक स्कूलों में छुट्टियां, 10 जनवरी से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम - WINTER IN RAJASTHAN

कोहरे में कांपते हुए स्कूल पहुंचे मासूम : प्रदेश के 25 जिलों में छोटे बच्चों की छुट्टी के बीच सीकर जिले के बच्चे मंगलवार को भी सर्दी में धूजते हुए स्कूल पहुंचे थे. चुभती हवाओं ने इस दौरान मासूम बच्चों को खूब ठिठुराया. राजस्थान के कुछ जिलों में जिला कलेक्टर पहले ही अवकाश घोषित कर चुके हैं, लेकिन प्रदेश के सबसे ठंडे जिलों में शुमार सीकर में शीतलहर के अलर्ट के बाद भी प्रशासन ने देर शाम तक आदेश जारी नहीं किया. उसके बाद मंगलवार रात साढ़े दस बजे जिला कलेक्टर की ओर से अवकाश घोषित किए गए.

तीन जिलों में छुट्टी : ठंड की प्रचंडता व मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए मंगलवार को दौसा कलेक्टर ने भी आठवीं तक के बच्चों का दो दिन का शीतकालीन अवकाश बढ़ाकर 9 जनवरी तक कर दिया. अजमेर में भी कलेक्टर ने बुधवार को अवकाश घोषित किया है. इसी तरह नागौर में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बाद मंगलवार को पांचवीं तक के बच्चों की भी 11 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई.

इसे भी पढ़ें - कोहरे की चपेट में राजस्थान, सर्दी ने किया बेहाल, 21 जिलों में स्कूलों में बढ़ाया अवकाश - RAJASTHAN MAUSAM

शीतलहर का येलो अलर्ट : इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सीकर में बुधवार को भी शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी दिनों में जिले में मावठ भी संभावना है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फ के कारण उत्तर से आ रही ठंडी हवा से सीकर जिले में सर्दी का असर बढ़ गया है. सर्द हवाएं चलने के कारण लगातार सामान्य से कम तापमान के कारण कोल्ड डे की स्थिति बन रही.

फतेहपुर शेखावाटी में तापमान एक बार फिर शून्य डिग्री पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह से तापमान सामान्य था. एक जनवरी को 4.5 डिग्री से धीरे-धीरे तापमान 7 जनवरी को 9 डिग्री पहुंच गया था, लेकिन अचानक से आज तापमान एक बार फिर से शून्य डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के चौबीस घंटे के दौरान सीकर में शीतलहर चलने के आसार है. झुंझुनू व चूरू में भी तेज सर्दी पड़ रही है. एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के असर से 10 से 12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हल्की बारिश के आसार है. सीकर में सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में आज यहां होगी बारिश, जानिए 10 जनवरी तक मौसम का पूर्वानुमान - WEATHER IN RAJASTHAN

दृश्यता महज कुछ मीटर ही रहने के कारण वाहन को लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ा. तेज सर्दी के कारण बस व रेल में भी यात्रीभार प्रभावित हो रहा है. पिछले एक सप्ताह से दिन में मौसम तो साफ रहा, लेकिन नमी के कारण धूप बेअसर रही. ठंडी हवा के कारण दुपहिया वाहन चालक गर्म कपड़ों में लिपटे रहे. शाम होते ही सर्दी बढ़ गई. फतेहपुर में कल न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री और सीकर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया गया.

सीकर : शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को राहत दी है. जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 8 व 9 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि यह कदम छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. यह अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू रहेगा. विद्यालय के शिक्षक और अन्य स्टाफ अपने नियमित कार्य के लिए विद्यालय में उपस्थित रहेंगे.

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्ती : जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को आदेश की कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए हैं. विद्यालय में आदेश के दौरान कक्षाएं संचालित पाई गई, तो संबंधित संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के 23 जिलों में इस तारीख तक स्कूलों में छुट्टियां, 10 जनवरी से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम - WINTER IN RAJASTHAN

कोहरे में कांपते हुए स्कूल पहुंचे मासूम : प्रदेश के 25 जिलों में छोटे बच्चों की छुट्टी के बीच सीकर जिले के बच्चे मंगलवार को भी सर्दी में धूजते हुए स्कूल पहुंचे थे. चुभती हवाओं ने इस दौरान मासूम बच्चों को खूब ठिठुराया. राजस्थान के कुछ जिलों में जिला कलेक्टर पहले ही अवकाश घोषित कर चुके हैं, लेकिन प्रदेश के सबसे ठंडे जिलों में शुमार सीकर में शीतलहर के अलर्ट के बाद भी प्रशासन ने देर शाम तक आदेश जारी नहीं किया. उसके बाद मंगलवार रात साढ़े दस बजे जिला कलेक्टर की ओर से अवकाश घोषित किए गए.

तीन जिलों में छुट्टी : ठंड की प्रचंडता व मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए मंगलवार को दौसा कलेक्टर ने भी आठवीं तक के बच्चों का दो दिन का शीतकालीन अवकाश बढ़ाकर 9 जनवरी तक कर दिया. अजमेर में भी कलेक्टर ने बुधवार को अवकाश घोषित किया है. इसी तरह नागौर में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बाद मंगलवार को पांचवीं तक के बच्चों की भी 11 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई.

इसे भी पढ़ें - कोहरे की चपेट में राजस्थान, सर्दी ने किया बेहाल, 21 जिलों में स्कूलों में बढ़ाया अवकाश - RAJASTHAN MAUSAM

शीतलहर का येलो अलर्ट : इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सीकर में बुधवार को भी शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी दिनों में जिले में मावठ भी संभावना है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फ के कारण उत्तर से आ रही ठंडी हवा से सीकर जिले में सर्दी का असर बढ़ गया है. सर्द हवाएं चलने के कारण लगातार सामान्य से कम तापमान के कारण कोल्ड डे की स्थिति बन रही.

फतेहपुर शेखावाटी में तापमान एक बार फिर शून्य डिग्री पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह से तापमान सामान्य था. एक जनवरी को 4.5 डिग्री से धीरे-धीरे तापमान 7 जनवरी को 9 डिग्री पहुंच गया था, लेकिन अचानक से आज तापमान एक बार फिर से शून्य डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के चौबीस घंटे के दौरान सीकर में शीतलहर चलने के आसार है. झुंझुनू व चूरू में भी तेज सर्दी पड़ रही है. एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के असर से 10 से 12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हल्की बारिश के आसार है. सीकर में सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में आज यहां होगी बारिश, जानिए 10 जनवरी तक मौसम का पूर्वानुमान - WEATHER IN RAJASTHAN

दृश्यता महज कुछ मीटर ही रहने के कारण वाहन को लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ा. तेज सर्दी के कारण बस व रेल में भी यात्रीभार प्रभावित हो रहा है. पिछले एक सप्ताह से दिन में मौसम तो साफ रहा, लेकिन नमी के कारण धूप बेअसर रही. ठंडी हवा के कारण दुपहिया वाहन चालक गर्म कपड़ों में लिपटे रहे. शाम होते ही सर्दी बढ़ गई. फतेहपुर में कल न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री और सीकर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.