चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव भगवान सांवरिया सेठ की भंडार राशि की गणना का दौरा जारी है. तीसरे दौर में 4 करोड़ 68 लाख 10 हजार का चढ़ावा निकला. इसके साथ ही भंडार राशि अब तक 12 करोड़ 44 लाख 79 हजार तक पहुंच चुकी है. नोटों की संख्या को देखते हुए अभी दो और राउंड होने के आसार है. इसके अलावा भेंट कक्ष में आने वाली ऑनलाइन दान राशि की गणना होना भी बाकी है. इसे देखते हुए इस बार रिकॉर्ड चढ़ावा राशि आने की उम्मीद है.
29 दिसंबर को भंडार खोला गया था, लेकिन साल के अंतिम दिन होने के कारण दर्शन करने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई. ऐसे में गिनती का काम रोक दिया गया और 6 जनवरी को गिनती का काम शुरू करने का निर्णय किया गया. पहले दौर में करीब 3 करोड़ रुपए की गिनती की गई. मंगलवार को राजभोग की आरती के बाद नोटों की गिनती का काम शुरू हुआ. इस दौरान शाम को निर्धारित समय तक 4 करोड़ 76 लाख 69 हजार की गिनती की जा सकी.
इसे भी पढ़ें - सांवरिया सेठ के भंडार से दूसरे चरण में निकले 4 करोड़ 20 लाख, चढ़ावा 10 करोड़ पार - Saawariya Seth Dham
मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार अभी दो और राउंड होने के आसार है. इस मौके पर मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, श्री लाल पाटीदार, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, संस्थापक अधिकारी लहरी लाल धनगर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी के साथ आसपास की बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.