ETV Bharat / state

राजस्थान में कोल्ड वेव का 8 जिलों में अलर्ट, इन जिलों में भी हुई स्कूलों की छुट्टी - RAJASTHAN MAUSAM

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. बुधवार को मौसम विभाग में 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान का मौसम
राजस्थान का मौसम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 18 hours ago

जयपुर : मरुधरा में पारा लुढ़कने से ठिठुरन बढ़ने लगी है. कड़ाके की सर्दी और गलन से राहत नहीं मिली है. कई इलाकों में पारा जमाव बिंदू पर पहुंच गया. सीकर के फतेहपुर में तापमान एक बार फिर शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने बुधवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कृषि विभाग ने भी पाला पड़ने की चेतावनी के साथ एडवायजरी भी जारी की है. इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी और ठंड को देखते हुए मंगलवार को नागौर, अजमेर और राजसमंद में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया. दौसा में 9 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है.

11 तारीख से होगी मावठ : मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक शीतलहर की चेतावनी दी है. मौसम केन्द्र के अनुसार एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में बारिश होने की संभावना है. साथ ही अगले पांच दिन प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट होगी. 9 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों को कोल्ड-वेव से राहत मिलेगी. वहीं, 10 और 11 तारीख को बीकानेर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही इन संभागों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

पाला पड़ने की चेतावनी
पाला पड़ने की चेतावनी (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें. सीकर में शीतलहर के बीच स्कूलों की छुट्टी, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रदेश में शीतलहर जारी : राजस्थान में शीतलहर के असर से दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी है. मंगलवार को सात शहरों में शीत दिन दर्ज किया गया. अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर सबसे ठंडे रहे. पांच शहरों में रात का तापमान छह डिग्री से कम दर्ज किया गया. ठंड का असर सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में भी देखने को मिल रहा है. तेज सर्दी के असर से अल सुबह यहां फसलों और घास पर हल्की बर्फ की परत जम गई. इस दौरान फतेहपुर में न्यूनतम गिरावट के साथ पारा 0 डिग्री दर्ज किया गया.

जयपुर : मरुधरा में पारा लुढ़कने से ठिठुरन बढ़ने लगी है. कड़ाके की सर्दी और गलन से राहत नहीं मिली है. कई इलाकों में पारा जमाव बिंदू पर पहुंच गया. सीकर के फतेहपुर में तापमान एक बार फिर शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने बुधवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कृषि विभाग ने भी पाला पड़ने की चेतावनी के साथ एडवायजरी भी जारी की है. इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी और ठंड को देखते हुए मंगलवार को नागौर, अजमेर और राजसमंद में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया. दौसा में 9 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है.

11 तारीख से होगी मावठ : मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक शीतलहर की चेतावनी दी है. मौसम केन्द्र के अनुसार एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में बारिश होने की संभावना है. साथ ही अगले पांच दिन प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट होगी. 9 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों को कोल्ड-वेव से राहत मिलेगी. वहीं, 10 और 11 तारीख को बीकानेर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही इन संभागों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

पाला पड़ने की चेतावनी
पाला पड़ने की चेतावनी (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें. सीकर में शीतलहर के बीच स्कूलों की छुट्टी, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रदेश में शीतलहर जारी : राजस्थान में शीतलहर के असर से दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी है. मंगलवार को सात शहरों में शीत दिन दर्ज किया गया. अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर सबसे ठंडे रहे. पांच शहरों में रात का तापमान छह डिग्री से कम दर्ज किया गया. ठंड का असर सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में भी देखने को मिल रहा है. तेज सर्दी के असर से अल सुबह यहां फसलों और घास पर हल्की बर्फ की परत जम गई. इस दौरान फतेहपुर में न्यूनतम गिरावट के साथ पारा 0 डिग्री दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.