उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे टी राजा, हिंदूवादी संगठनों ने किया ग्रेंड वेलकम

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू महापंचायत, लोगों की भीड़ से खचाखच भरा रामलीला मैदान

T RAJA IN UTTARKASHI MAHAPANCHAYAT
उत्तरकाशी महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे टी राजा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2024, 2:40 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 3:03 PM IST

देहरादून:उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों की महापंचायत शुरू हो गई है. हिंदू संगठनों की महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा भी पहुंच चुके हैं. टी राजा के उत्तरकाशी पहुंचने पर हिंदूवादी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

बता दें उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में हिंदू संगठनों की महापंचायत हो रही है. उत्तरकाशी मस्जिद विवाद को लेकर महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में हिंदूवादी नेता उत्तरकाशी पहुंचे हैं. आस पास के इलाकों से भी लोग उत्तरकाशी पहुंचे है. लोगों की भीड़ से उत्तरकाशी का रामलीला मौदान खचाखच भरा है. इसी महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए तेलंगाना से बीजेपी के फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता टी राजा उत्तरकाशी पहुंचे हैं. टी राजा के उत्तरकाशी पहुंचने पर उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की गई. टी राजा के उत्तरकाशी पहुंचने पर हिंदूवादी संगठन उत्साहित हैं.

हिंदू महापंचायत में टी राजा (ETV BHARAT)

कौन हैं टी राजा: टी राजा तेलंगाना में गोशामहल से बीजेपी विधायक हैं. राजा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. तेलंगाना की राजनीति में टी राजा का बड़ा रसूख है. बीते कुछ साल पहले टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद बीजेपी ने उन पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी में वापसी कराई गई. टी राजा अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

पहले बजरंग दल से जुड़े टी राजा: टी राजा राजनीति में आने से पहले बजरंग दल में थे. साल 2009 में वे पार्षद बने. 2014 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. इसके बाद उन्होंने तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा से चुनाव लड़ा. जहां उन्होंने जीत दर्ज की. टी राजा का विवादों से पुराना नाता रहा है. जिसके कारण उन पर कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. इनमें से अधिकतक एफआईआई हेट स्पीट, लॉ एंड ऑर्डर मामले को लेकर की गई हैं.बीते दिनों ही टी राजा धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए थे. अब वो उत्तरकाशी महापंचायत में शामिल हो रहे हैं.

पढे़ं-उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू महापंचायत, लोगों की भीड़ से खचाखच भरा रामलीला मैदान

Last Updated : Dec 1, 2024, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details