देहरादून (उत्तराखंड): हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिजिटल नामांकन दाखिल कर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत डिजिटल नामांकन कराने वाले देश के दूसरे प्रत्याशी बन गए हैं. पहला रिकॉर्ड पश्चिम बंगाल से बसपा उम्मीदवार का है. वहीं, पुरानी परंपराओं को छोड़ डिजिटल नामाकंन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके फायदे भी बताए हैं.
बता दें कि ये पहली बार है जब भारतीय चुनाव आयोग ने डिजिटल बनने की ओर कदम बढ़ाए हैं. उम्मीदवारों के लिए पहली बार ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा दी जा रही है. इससे जहां समय की बचत तो होगी ही साथ ही घर बैठे ही आसानी से नामांकन हो सकेगा. वहीं, उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत डिजिटल नामांकन कराने वाले पहले प्रत्याशी बन गए हैं.
पहला डिजिटल नामांकन इनके नाम है दर्ज:दरअसल, आज यानी 22 मार्च को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार जिला बीजेपी कार्यालय से अपना नामांकन कराया. खास बात ये थी कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिजिटल नामांकन यानी ऑनलाइन नॉमिनेशन करवाया. इसके साथ ही त्रिवेंद्र रावत डिजिटल नामांकन करने वाले देश के दूसरे प्रत्याशी बने हैं. इससे पहले पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार सीट से बसपा उम्मीदवार बिनोद मौलिक के नाम डिजिटल नामांकन कराने का पहला रिकॉर्ड दर्ज है.
डिजिटल नामांकन करने के बाद भावुक हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत: वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट से डिजिटल नामांकन कराने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत भावुक भी हुए. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद पद प्रत्याशी के रूप में डिजिटल नामांकन दाखिल करते समय हृदय भावुक भी था और मन उत्सुकता से परिपूर्ण भी. डोईवाला से बतौर विधायक चुने जाने से लेकर आज तीर्थनगरी हरिद्वार से सांसद पद के लिए नामांकन भरना भावनाओं से भरा रहा.'
वहीं, त्रिवेंद्र रावत ने आगे लिखा है, 'जनता और ईश्वर के आशीर्वाद ने मुझे जन सेवा का अवसर दिया और अबतक के सफर को जीने का साहस. अब एक नई यात्रा की शुरुआत होने को है. मैं हरिद्वार की जनता को आश्वस्त करता हूं कि हर कदम आपके साथ चलूंगा. हर सुख दुख में खड़ा मिलूंगा. विकास की बयार रुकने नहीं वाली है. पीएम मोदी के विजनरी नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर बीजेपी के कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आज पूरा देश तैयार है. हर कोई मोदी का परिवार है.'
भारत निर्वाचन आयोग ने दी है ऑनलाइन नामांकन और शुल्क जमा करने की सुविधा:भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन के साथ शुल्क जमा करने की सुविधा दी है. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने एक वेब लिंक https://suvidha.eci.gov.in/login जारी किया है. ऐसे में प्रत्याशी इस साइट पर जाकर डिजिटल नामांकन करा सकते हैं. इसके अलावा शपथ पत्र भी इस लिंक के जरिए ऑनलाइन भर सकते हैं. वहीं, नामांकन भरने के बाद धनराशि को भी ऑनलाइन जमा करने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें-