देहरादूनः शहर की बसंत विहार पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों की गिरफ्तारी चाय बागान खंडहर स्थित प्राइमरी स्कूल के पास से की गई है. चोरों के कब्जे से घटना में चोरी किए गए करीब 19 लाख रुपए के आभूषण और अन्य कीमती सामान समेत नकदी बरामद की गई. घटना का मास्टरमाइंड नगर निगम में सफाई कर्मचारी है.
देहरादून की बसंत विहार पुलिस के मुताबिक, 24 फरवरी को अक्षय कपिल निवासी इंदिरानगर ने शिकायत दर्ज कराई कि,
21 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने रुड़की गया था. वापस आया तो देखा कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की खिड़की की ग्रिल और जाली तोड़कर घर के अंदर से सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी चोरी कर ली गई है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज किया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना बसंत विहार प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल से संबंधित 35 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को चाय बागान खंडहर से थोड़ा आगे प्राइमरी स्कूल के पास से हिरासत में लिया.
पूछताछ में संदिग्धों की पहचान सूरज साहनी और अंकित के रूप में की गई. दोनों की तलाशी में 2 हैंडबैग में चोरी के सोना-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद हुई. पूछताछ में दोनों ने आभूषण और नकदी बसंत विहार क्षेत्र स्थित एक बंद घर से चोरी करना बताया गया. पुलिस द्वार दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया.
थाना बसंत विहार प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया है कि,
आरोपी अंकित नगर निगम में सफाई कर्मचारी है. 21 फरवरी को इंदिरा नगर सीबीआई ऑफिस के पीछे पार्क के पास सफाई करने के दौरान उसके द्वारा पीड़ित (अक्षय कपिल) को अपने परिजनों के साथ बैग लेकर कहीं बाहर जाते देखा गया. ये बात उसने अपने साथी सूरज साहनी को बताई और घर में चोरी की योजना बनाई. योजना के मुताबिक रात में बंद घर की खिड़की की ग्रिल और जाली तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
चोरी के माल से अधिक सामान बरामद: प्रदीप रावत ने आगे बताया कि चोरी के माल को दोनों ने चाय बागान के पास एक खंडहर में छिपा दिया था. जिसे आज बेचने की फिराक में थे. गिरफ्तार आरोपी सूरज साहनी पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों में जेल जा चुका है. जिले के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने चोरों के पास से पीड़ित द्वारा दी गई डिटेल चोरी के सामान से अधिक ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान बरामद किये हैं.
ये भी पढ़ेंः