बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

PM का जबरा फैन है पटना का जोगिंदर, किया है ऐसा काम कि मंत्रमुग्ध हो जाएंगे मोदी - PM Modi mask from cow dung

PM MODI MASK FROM COW DUNG: 12 मई को पीएम मोदी बिहार के पटना में रोड शो करेंगे. ऐसे में पटना के दिव्यांग कलाकार जोगिंदर ने नरेंद्र मोदी का मुखौटा तैयार किया है. यह मुखौटा कोई सामान्य मुखौटा नहीं है बल्कि गाय के गोबर से तैयार किया गया है. पांच तत्वों को मिलाकर इसे तैयार किया गया है. सनातन धर्म में इन तत्वों को विशेष महत्व है. क्या हैं वो तत्व जानें.

गाय के गोबर से दिव्यांग आर्टिस्ट ने बनाया पीएम मोदी का मुखौटा
गाय के गोबर से दिव्यांग आर्टिस्ट ने बनाया पीएम मोदी का मुखौटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 4:27 PM IST

Updated : May 8, 2024, 7:27 PM IST

दिव्यांग जोगिंदर ने पीएम मोदी के लिए बनाया खास मुखौटा (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई रविवार को रोड शो करने के लिए पटना आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन पर लोग अपनी खुशी का इजहार अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं. पटना राजीव नगर के रहने वाले दिव्यांग आर्टिस्ट जोगिंदर कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने के लिए एक खास उपहार तैयार किया है, जिसे वह खुद अपने हाथों से पीएम को भेंट करना चाहते हैं.

दिव्यांग जोगिंदर ने पीएम मोदी के लिए बनाया खास मुखौटा : जोगिंदर कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा गाय के गोबर से तैयार किया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिव्यांग आर्टिस्ट जोगिंदर कुमार ने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि प्रधानमंत्री पटना में आ रहे हैं, मेरी खुशी का ठिकाना ना रहा. इस खुशी में हमने गाय के गोबर से मुखौटा तैयार किया है. इसमें पांच तत्वों को मिलाया गया है. कई लोग अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी का इजहार करते हैं. हम कलाकार होने के नाते इस मुखौटा को तैयार किए हैं .

"गाय के गोबर से मुखौटा तैयार करने के पीछे हमारे मन में ख्याल आया कि बहुत सारे आर्टिस्ट मिट्टी से फोम या पत्थर लकड़ी का फेस बनाते हैं .हमारे सनातन संस्कृति में देवी देवता का पूजा करते हैं तो उसमें गाय का गोबर का उपयोग किया जाता है. हमने मोदी जी का फेस बनाने के लिए गाय का गोबर चुना है."-जोगिंदर कुमार, दिव्यांग आर्टिस्ट

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

ऐसे बनाया गोबर से मुखौटा: जोगिंदर ने ईटीवी भारत को बताया कि उसने कैसे इस मुखौटे को तैयार किया है. उन्होंने कहा कि गाय के गोबर को पहले सुखाएं फिर उसका पाउडर बनाएं, घर में पूजा के दौरान जो फूल का उपयोग होता है वह गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है. हमने उस फूल को चुना उसका पाउडर बनाया. आम का पत्ता ,घी और शमी का पत्ता मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा तैयार किया है.

कितने दिन में तैयार किया गया मुखौटा:आर्टिस्ट जोगिंदर ने बताया कि अभी गर्मी का मौसम है. इस मुखौटा को तैयार करने में कम समय लगा फिर भी 10 दिन में यह मुखौटा पूरी तरह से कलर करके हमने तैयार कर लिया है. यह सुगंधित भी है और काफी खूबसूरत भी है .जो लोग भी इस मुखौटा को देखेंगे वह यह नहीं कह सकते हैं कि यह गाय के गोबर से तैयार है.

गाय के गोबर से दिव्यांग आर्टिस्ट ने बनाया पीएम मोदी का मुखौटा (ETV Bharat)

'खुद अपने हाथों से गिफ्ट करूंगा': जोगिंदर ने कहा कि नरेंद्र मोदी को गिफ्ट देना चाहते हैं. इसके लिए कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को यह मुखौटा दिखाएंगे. प्रधानमंत्री से मिलने का समय मिल जाएगा तो मैं उनको खुद अपने हाथों से गिफ्ट करूंगा. मिलने का समय नहीं मिलता है तो उनके रोड शो के दौरान सड़क पर अपने हाथ में लेकर यह मुखौटा को मैं दिखाऊंगा.शायद प्रधानमंत्री यह मुखौटा देखकर के रुक जाएं और मेरे गिफ्ट को स्वीकार करें.

कई नेता कर चुके हैं जोगिंदर की प्रशंसा: बता दें कि आर्टिस्ट जोगिंदर के लिए यह कोई नया कारनामा नहीं है बल्कि जोगिंदर बिहार के कहीं नेताओं की चित्र पीपल के पत्ते पर उकेर चुके हैं और गिफ्ट भी कर चुके हैं. गाय के गोबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटा के साथ-साथ मोबाइल स्टैंड, गणेश जी की मूर्ति ,शुभ लाभ स्वास्तिक चिन्ह और कई चीज बना चुके हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.

सम्राट चौधरी के साथ जोगिंदर (ETV Bharat)

12 और 13 मई को बिहार में रहेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी राजधानी पटना में रोड शो करेंगे और उसके अगले दिन 13 मई को एक ही दिन में बिहार की धरती पर तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें-

पीपल के पत्ते से सरगम: शिक्षक महेंद्र उपाध्याय पीपल के पत्ते से तैयार करते हैं संगीत, छेड़ते हैं सुरों की तान

बिहार में डेरा डालेंगे पीएम मोदी, 12 मई को पटना में पहली बार रोड शो, एक दिन में तीन सभा - PM Modi bihar visit

Last Updated : May 8, 2024, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details