बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

लालू की सलाह पर 'खाकी' के रियल विलेन ने 60 की उम्र में रचाई शादी, पत्नी लड़ेगी लोकसभा का चुनाव - Ashok Mahato got married

Ashok Mahato Got Married: वेब सीरीज 'खाकी द बिहार चैप्टर' के रियल विलेन अशोक महतो ने शादी कर ली है. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उसे शादी करनी पड़ी है. कानूनी बाध्यता के कारण वह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए अपनी पत्नी को मैदान में उतारेंगे.

Ashok Mahato got married
Ashok Mahato got married

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 8:56 AM IST

Updated : Mar 21, 2024, 10:46 AM IST

पटना:नवादा जेल ब्रेक कांड और शेखपुरा के जेडीयू विधायक पर हमला मामले में 17 साल की सजा काटने वाले अशोक महतो ने शादी रचा ली है. करीब 60 की उम्र में उन्होंने शादी की है. उनकी पत्नी मुंगेर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की कैंडिडेट हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव की सलाह पर ही उन्होंने शादी करने का फैसला किया है.

Ashok Mahato got married

60 की उम्र में अशोक महतो ने की शादी:अशोक महतो ने पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित करौटा जगदंबा मंदिर में शादी रचाई है. अपने समर्थकों की मौजूदगी में उन्होंने मंगलवार की रात शादी की. जिससे उनकी शादी हुई है, उसका नाम अनिता कुमारी बताया जा रहा है. वह मुंगेर के बरियारपुर गांव की रहने वाली हैं. उनकी पत्नी पहले दिल्ली में रहकर नौकरी करती थीं.

कौन हैं अशोक महतो?:कुख्यात अपराधी रह चुके अशोक महतो नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोननपुर गांव के रहने वाले हैं. 60 वर्षीय अशोक पिछले साल ही 17 वर्षों की सजा काटकर जेल से बाहर आए थे. उनको नवादा जेल ब्रेक कांड और शेखपुरा के जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला का आरोप था. वहीं, 2005 में सांसद राजो सिंह की हत्या के लिए भी महतो गैंग को ही जिम्मेदार ठहराया गया था.

लालू की सलाह पर रचाई शादी:बताया जाता है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की सलाह पर ही उन्होंने 60 की उम्र में शादी करने का फैसला किया है. असल में 17 साल की सजा काटने और कानूनी बाध्यता के कारण वह फिलहाल चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. ऐसे में लालू ने उनको शादी कर पत्नी को उम्मीदवार बनाने की सलाह दी. जिसके बाद आनन-फानन में लड़की ढूंढा गया और मंगलवार रात शादी की.

ललन सिंह को टक्कर देगी अशोक की पत्नी: सूत्रों के मुताबिक अशोक महतो की पत्नी मुंगेर लोकसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार हो सकती है. लालू यादव की तरफ से उनको चुनाव की तैयारी करने का पहले ही कहा जा चुका है. हालांकि वह मूल रूप से नवादा के रहने वाले हैं लेकिन आरजेडी उनको जेडीयू सांसद ललन सिंह के खिलाफ मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा है. अशोक कुशवाहा जाति से आते हैं.

ये भी पढ़ें: वेब सीरीज 'खाकी' का रीयल विलेन 18 साल बाद रिहा, नवादा जेल ब्रेक कांड में था आरोपी


Last Updated : Mar 21, 2024, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details