पटना: बिहार में उद्योग लगाने की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी पटना के ज्ञान भवन में उद्योग विभाग की ओर से इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन किया. बिहार सरकार की ओर से उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें हर संभव मदद की जाएगी.
बिहार की ओर आकृष्ट हो रहे उद्योगपतिः बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को देखते हुए दक्षिण भारत के उद्योगपति भी बिहार की ओर आकृष्ट हो रहे हैं. वे बिहार में उद्योग लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इन्वेस्टर्स मीट में तेलंगाना स्केलर इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि पहुंचे थे. कंपनी ने बिहार में लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट की योजना बनायी है. 500 करोड़ का एमओयू सरकार के साथ साइन किया है. जमीन को लेकर सरकार से उनकी बातचीत चल रही है.
50 एकड़ जमीन की जरूरतः स्केलर इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार सरकार के साथ एमओयू साइन किया है.लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में 500 करोड़ इन्वेस्टमेंट की योजना है. 50 एकड़ जमीन की जरूरत है. सरकार को इस बाबत जानकारी दे दी है. मुजफ्फरपुर वैशाली इलाके में जमीन की जरूरत है.