नई दिल्लीः अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे की पीछे वजह सामने आ गई है. उन्हें आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन रास नहीं आ रहा था. बता दें कि लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद से कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चलने को लेकर शीर्ष नेतृत्व की उदासीनता का यह बड़ा खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ा है.
अरविंदर सिंह लवली ने इस्तीफा देते हुए यह साफ कह दिया है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. बावजूद इसके कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.़
सीट शेयरिंग पर भी सामने आई थी नाराजगी
इस बीच देखा जाए तो 'इंडिया गठबंधन' के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग मुद्दे से भी प्रदेश नेताओं और कार्यकर्ताओं में कड़ी नाराजगी बनी हुई थी. खासकर दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लीोकसभा सीट और नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट पर ज्यादा खींचतान मची हुई थी. नॉर्थ वेस्ट सीट पर डॉ उदित राज का खुलकर विरोध किया जा रहा है जिसके चलते पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान का इस्तीफा भी हो चुका है. हालांकि, चौहान ने अपने इस्तीफा होने की बड़ी वजह एक वीडियो जारी कर प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के दुर्व्यवहार को बताया था.
2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की थी ज्वाइन
गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने इससे पहले भी 2017 में कांग्रेस छोड़ी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे. करीब एक साल तक बीजेपी में रहने के बाद उन्होंने वापस सितंबर, 2018 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. उनको वापस लाने में उस वक्त के दिल्ली प्रदेश प्रभारी पीसी चाको की अहम भूमिका रही थी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उनको ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट भी दिया था. वह चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन बीजेपी के गौतम गंभीर ने उनको मात दे दी थी.
लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में थे लवली
लवली इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में थे लेकिन पार्टी इस बार दिल्ली में 'इंडिया गठबंधन' के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर सीट शेयरिंग फार्मूला के अंतर्गत चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को 3 सीटें दिल्ली में दी हैं जिनमें नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट और चांदनी चौक लोकसभा सीट हैं. इनमें से ज्यादातर बवाल नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ वेस्ट सीट से उतारे गए कैंडिडेट्स के नामों को लेकर है. कन्हैया कुमार को उतारे जाने को लेकर शीर्ष नेतृत्व भले हर राजी हो लेकिन प्रदेश नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं में इसको लेकर शुरुआत से नाराजगी बनी हुई है. डॉ. उदित राज के नाम को लेकर भी यही स्थिति बनी हुई है.