नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. इसी बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 5 फरवरी को वोटिंग के दिन मशीनों के जरिए 10 फीसदी वोटों में गड़बड़ी कर सकती है. आम आदमी पार्टी द्वारा जारी वीडियो में केजरीवाल ने कहा कि अगर पार्टी को 15 फीसदी की बढ़त मिलती है, तो वे संभावित मशीन छेड़छाड़ के बावजूद 5 फीसदी से जीत चुनाव सकते हैं.
केजरीवाल ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहूंगा कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि वे (भाजपा) मशीनों के जरिए 10 फीसदी वोटों में गड़बड़ी कर सकते हैं. इतनी बड़ी संख्या में वोट करें कि हर वोट झाड़ू (आप) को जाए। इसलिए अगर हमें 15 फीसदी की बढ़त मिलती है, तो हम 5 फीसदी से जीतेंगे. हमें हर जगह 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दें. मशीनों से निपटने का यही एक तरीका है कि आप बड़ी संख्या में वोट करें."
आम आदमी पार्टी पूरी सतर्कता से ये चुनाव लड़ेगी। https://t.co/znN45u0MuS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2025
केजरीवाल ने की वेबसाइट विकसित: अरविंद केजरीवाल ने कहा; ''महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों से सबक लेते हुए, मशीनों से छेड़छाड़ न हो सके, इसके लिए हमने एक वेबसाइट विकसित की है. हमने फैसला किया है कि 5 फरवरी की रात को हम हर मतदान केंद्र की 6 जानकारियां अपलोड करेंगे, ताकि मशीनों से छेड़छाड़ न हो सके. अगर मतगणना के दिन कोई गड़बड़ी होती है, तो आप संख्याओं का मिलान कर सकते हैं."
#WATCH | #DelhiElections2025 | During a roadshow in Kalka Ji assembly constituency, AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, " ... we are winning 55 seats but if my mothers and sisters extend their support, we may reach 60. i appeal to my mothers and sisters to convince the… pic.twitter.com/inHalBu5LD
— ANI (@ANI) February 3, 2025
"पूरी दिल्ली से खबर आ रही है. दिल्ली वाले बीजेपी की गुंडागर्दी से बहुत गुस्से में हैं. वो ऐसी दिल्ली नहीं चाहते. पूरी दिल्ली में लोग कह रहे हैं हम शरीफों की पार्टी को वोट देंगे, गुंडों को वोट नहीं देंगे. सर्वे वाली कुछ एजेंसीज का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के वोट इस वजह से और कम हुए है."- अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने किया 55 सीटें जीतने का दावा: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम 55 सीटें जीत रहे हैं, लेकिन अगर मेरी माताओं और बहनों ने साथ दिया तो हम 60 तक पहुंच सकते हैं. मैं अपनी माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि वे अपने परिवार के पुरुषों को समझाएं कि भाजपा में कुछ नहीं है. यह अमीरों की पार्टी है. सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही काम आएंगे. यह चुनाव महिलाओं का है. अगर महिलाएं योगदान देंगी तो हम 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.''
ये भी पढ़ें: