नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और उनके कार्यकर्ताओं पर सरकारी काम में बाधा डालने व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसको लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गहमगहमी तेज हो गई है. आप नेता भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली पुलिस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं रमेश बिधूड़ी के रिश्तेदार पर भी एफआईआर दर्द किए जाने की बात सामने आई है.
दिल्ली पुलिस के डीसीपी साउथ ईस्ट ने X पर पोस्ट किया, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गोविंदपुरी इलाके में आम आदमी पार्टी और पुलिस के बीच टकराव की घटना सामने आई. सोमवार रात 12:30 बजे बाबा फतेह सिंह मार्ग गोविंदपुरी में एक सभा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस के अनुसार आप उम्मीदवार (मुख्यमंत्री आतिशी) और उनके समर्थक वहां मौजूद थे, जिन्हें आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के तहत हटाने का निर्देश दिया गया था.
Replying to the tweet of Delhi CM and AAP candidate from Kalkaji Assembly seat Atishi, DCP South East Delhi tweets, " on february 4 at 12:30 am, aap candidate from kalkaji with 50-70 people & 10 vehicles was found at fateh singh marg. police instructed them to vacate due to model… pic.twitter.com/rY7EH027Aq
— ANI (@ANI) February 4, 2025
पुलिस के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल कौशल पाल मौके पर पहुंचे और वीडियोग्राफी शुरू की. इस दौरान आप कार्यकर्ता अश्मित और सागर मेहता ने कथित रूप से उन्हें बाधा पहुंचाई और उनपर हमला किया. घटना के बाद गोविंदपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इसमें बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत सार्वजनिक कर्तव्य में बाधा डालने और ड्यूटी के दौरान हमले का मामला दर्ज किया गया.
चुनाव आयोग भी ग़ज़ब है!
— Atishi (@AtishiAAP) February 4, 2025
रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं।
मैंने शिकायत कर के पुलिस और @ECISVEEP को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया!
राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे https://t.co/UlRiBzbELV
मुख्यमंत्री आतिशी ने किया पलटवार: इस मामले पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग और पुलिस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया, 'चुनाव आयोग भी गजब है! रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. मैंने शिकायत कर के पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर ही केस दर्ज कर दिया.'
Letter given to @DelhiPolice late last night, when they illegally took in custody two youth who were reporting and making a video of MCC violations.
— Atishi (@AtishiAAP) February 4, 2025
No action was taken against those making the violation.
Hope that @ECISVEEP intends to have free and fair elections in Delhi pic.twitter.com/m8QJMe5Ycd
किया ये दावा: उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने तुगलकाबाद गांव में किसी पर कार्रवाई नहीं की, लेकिन एक स्थानीय युवक, जो वीडियो बना रहा था, उसे पुलिस ने बर्बरता से पीटा और थाने में भी उसकी पिटाई की गई. इस मामले में आतिशी की तरफ से दिल्ली पुलिस को सोमवार देर रात लिखित शिकायत भी दी गई. उन्होंने इसकी प्रति भी X पर साझा की है. साथ ही लिखा, आशा है कि चुनाव आयोग दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का इरादा रखता है.
पुलिस ने सीएम आतिशी को दिया जवाब: मुख्यमंत्री आतिशी के आरोपों पर जवाब देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट ने X पर सफाई दी. उनके अनुसार, 4 फरवरी की रात 12:30 बजे, कालकाजी विधानसभा (AC-51) की आप उम्मीदवार लगभग 50-70 समर्थकों और 10 गाड़ियों के साथ बाबा फतेह सिंह मार्ग पर मौजूद थी. पुलिस ने उन्हें एमसीसी लागू होने के कारण वहां से हटने का निर्देश दिया. फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) की शिकायत पर आरपी एक्ट की धारा 126 और बीएनएस की धारा 223 के तहत गोविंदपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जो लड़का वीडियो बना रह था उसको पुलिस मारती हुई ले गई। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस उसको लात मार रही है।
— Atishi (@AtishiAAP) February 3, 2025
वीडियो बनाने वाले पर एक्शन। नियम तोड़ने वाले पर कुछ नहीं। pic.twitter.com/jIIV75XFhB
लगाया था आरोप: इससे पहले सीएम आतिशी ने अपने X हैंडल पर आरोप लगाते हुए लिखा था, 'दिल्ली पुलिस का गठबंधन आया सामने, दोनों मिलकर उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां.' वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'कालकाजी विधानसभा में रमेश बिधूड़ी के गुंडे झुग्गियों में जाकर लोगों को धमका रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस दौरान एक गाड़ी भी वहां थी और उसमें बिधूड़ी के लोग और बीजेपी की प्रचार सामग्री रखी हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने जांच करने की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई जांच-पड़ताल नहीं की और उन्होंने रमेश बिधूड़ी के गुंडों को जाने दिया.'
यह भी पढ़ें-
मादीपुर विधानसभा सीट पर आप लगाएगी जीत का चौका या खत्म होगा बीजेपी का कई साल का सूखा?
दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद एक्शन मोड में पुलिस, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था