भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी से एक सकारात्मक खबर सामने आई है. भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने सराहनीय कार्य करते हुए एक 25 वर्षीय नवयुवक को फिर से रोशनी दे दी. एक सड़क दुर्घटना में युवक की आंखों की रोशनी चली गई थी. अब करीब डेढ़ महीने बाद उसने दोबारा से दुनिया देखी. एम्स के डॉक्टरों ने इस रिस्की और जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है.
दुनिया में इस प्रकार के 10 से भी कम मामले
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया, "एम्स में हाल ही में डॉक्टरों की एक टीम द्वारा मरीज की आंख की दुर्लभ और जटिल सर्जरी की गई है. जिससे उसकी आंखों को फिर से रोशनी वापस मिली. भोपाल के पास स्थित जैतवारा गांव का मरीज 20 अगस्त 2024 को एक बाइक दुर्घटना का शिकार हुआ था, जिससे उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी. इस मामले की जटिलता इस बात से और बढ़ गई कि दुर्घटना में उसकी बाईं आंख, आंखों के बीच की एक छोटी हड्डी के अंदर खोखले हिस्से में पहुंच गई थी. डॉ. सिंह ने बताया कि इस प्रकार के केस दुनिया में 10 से भी कम हैं."
मरीज की आंख अन्दर ही फंस गई थी
एम्स के डाक्टरों ने बताया कि मरीज का शुरू में एक निजी अस्पताल में 10 दिनों तक इलाज किया गया. लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद 26 अगस्त 2024 को उसे एम्स भोपाल रेफर कर दिया गया. मरीज को गंभीर सिरदर्द, दिखायी न देना और नाक से रिसाव की समस्या हो रही थी. परिवार को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी बाई आंख ऑर्बिटल कैविटी में ही थी. और वे समझते थे कि आंख दुर्घटना में बाहर निकल गई थी. एम्स भोपाल में कराई गई एनसीसीटी स्कैन में पाया गया कि मरीज के मस्तिष्क में हवा भर गयी है और उसकी बाईं आंख एथमॉइड साइनस में फंसी हुई है.