भोपाल: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट यानि आईसीएआई ने नवंबर 2024 में हुई सीए परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में ग्रुप ए में 66,987 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें से 11,253 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है. जबकि ग्रुप बी में 49,459 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 10,566 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है. ग्रुप-1 में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 16.8 और ग्रुप-2 की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 21.36 रहा. इसमें दोनों ग्रुप की परीक्षाओं में करीब 21 हजार से अधिक स्टूडेंट पास हुए हैं.
हैदराबाद की हेरंब महेश्वरी को मिली फर्स्ट रैंक
शुक्रवार सुबह जारी रिजल्ट में हैदराबाद की हेरंब महेश्वरी और तिरुपति के रिषभ ओस्तबल आर को 600 में से 508 नंबर मिले हैं. ऐसे में दोनों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में सयुंक्त रुप से टॉप किया है. वहीं, अहमदाबाद की रिया कुंजन कुमार शाह ने 501 नंबरों के साथ आल इंडिया रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह आल इंडिया रैंकिंग में कोलकाता की किंजल अजमेरा ने 493 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
भोपाल सेंटर के 19 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट पास
भोपाल सेंटर से सीए ग्रुप एक और दो में 573 लोगों ने एक्जाम दिया था. इसमें 111 लोग पास हुए हैं. यानि भोपाल सेंटर के स्टूडेंट्स की सफलता का प्रतिशत 19.37 है. जबकि दो ग्रुपों के देश में 17.63 प्रतिशत छात्र ही पास हुए हैं. भोपाल सेंटर से हर्षिता परवानी को 600 में से 403 अंक मिले हैं. उन्होंने भोपाल सेंटर में पहला स्थान प्राप्त किया है. हर्षिता भोपाल की ही रहने वाली हैं. जबकि महक शुक्ला को दूसरी, प्राची पुरोहित को तीसरी, संजना ठाकुर को चौथी और सौम्या मोटवानी को पांचवी रैंक मिली है.
- सतना में 1500 छात्राओं को हिंदी अंग्रेजी में मिले जीरो मार्क्स, मेरिट लिस्ट है चौंकाने वाली
- जारी हुए एमपी बोर्ड कक्षा 5वी-8वीं री-एग्जाम के रिजल्ट, ऐसे चेक करिए परिणाम
इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा. होम पेज पर सीए नवंबर कोर्स रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे- रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें. सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपका सीए नवंबर परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करने के साथ प्रिंट भी लिया जा सकता है. बता दें कि, आईसीएआई की ओर से सीए नवंबर 2024 ग्रुप 1 के लिए परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी. जबकि ग्रुप 2 के लिए यह एग्जाम 9, 11, 13 और 14 नवंबर को आयोजित किया गया था.