इंदौर: इंजीनियरिंग की इंदौर से पढ़ाई करने के बाद ओजस्वी गुप्ता ने तमिलनाडु के त्रिचि में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए एडमिशन लिया. एनआईटी त्रिचि में पढ़ाई करने का उसका सपना था. लेकिन एडमिशन के चंद दिनों बाद ही वह लापता हो गई. पिछले 3 महीनों से त्रिचि से लापता ओजस्वी गुप्ता का कुछ भी पता नहीं है. अब तक त्रिचि पुलिस भी लापता छात्रा की तलाश नहीं कर पाई है. इधर लापता छात्रा के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है. वह शासन प्रशासन से कई तरह की गुहार लगा रहे हैं.
लापता छात्रा का 3 महीने से सुराग नहीं
जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिनों पहले पूर्व लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से त्रिचि से लापता हुई ओजस्वी गुप्ता के संबंध में बात की थी. दोनों राज्यों की पुलिस अब तक कोई नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. लापता छात्रा का कोई सुराग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. वहीं लापता छात्रा के माता-पिता का कहना है कि कुछ दिनों पहले सुमित्रा महाजन यानि ताई ने उनके घर पहुंचकर पूरी घटना जानी थी और गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी लेकिन आगे क्या हुआ इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
लापता छात्रा के पिता नूतेश गुप्ता अपनी बेटी के लापता हो जाने के बाद से बीमार चल रहे हैं. वहीं बेटी के लापता होने के बाद से माता-पिता का रो रोकर इतना बुरा हाल हो चुका है कि उनकी अब उम्मीद भी खत्म होती नजर आ रही है. पिता का कहना है कि "त्रिचि पुलिस अधिकारियों ने उनके फोन काल तक उठाना बंद कर दिए हैं. वह किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रही है. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से यह निवेदन किया है कि वह तमिलनाडु सरकार से इस पूरे मामले में बात कर लापता उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की पहल करे."
- फार्मेसी की छात्रा लापता या लव ट्राय एंगल के चलते हत्या? साथ पढ़ने वाला युवक और उसकी महिला मित्र गिरफ्तार
- मुरैना में बस स्टैंड से 10वीं का छात्र रहस्यमई तरीके से लापता, सीसीटीवी फुटेज में भी नहीं मिला सुराग
ओजस्वी का सपना था एनआईटी त्रिचि से पोस्ट ग्रेजुएशन करना
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद ओजस्वी ने यहां एक आईटी कंपनी में जॉब स्टार्ट कर दी थी लेकिन उसका सपना था कि वह एनआईटी त्रिचि से पोस्ट ग्रेजुएशन करे. इसके लिए उसने कड़ी मेहनत कर एग्जाम दिया और देशभर में 72वां रैंक हासिल कर एनआईटी त्रिचि में एडमिशन लिया. यहां उसकी काबिलियत को देखकर उसे क्लास रिप्रेजेंटेटिव बनाया गया. चंद दिनों बाद ही वह अचानक लापता हो गई और वापस नहीं लौटने के बाद जब उसके कमरे की तलाशी ली तो 4 पन्नों का एक लेटर मिला था.
TN BJP chief Annamalai whips himself as he protests over sexual assault at Anna University
— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/GszGj8FiyW#Annamalai #AnnaUniversity #BJP #TamilNadu pic.twitter.com/Z8BYuXkPTt
#WATCH | Coimbatore | Tamil Nadu BJP president K Annamalai says, " anybody understanding the tamil culture will always know these are all part of the land. flogging ourselves, punishing ourselves and putting ourselves through tough rhythms are all part of this culture. this is not… pic.twitter.com/NGkYUhDtUj
— ANI (@ANI) December 27, 2024
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने खुद को मारे कोड़े
चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय कैंपस में हाल ही में एक इंजीनियरिंग छात्रा से कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में गुस्सा है. वहीं तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई भी बहुत गुस्से में हैं. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए खुद को कोड़े मारे. उन्होंने राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए इससे एक दिन पहले ही ऐलान किया था कि वह इस घटना को लेकर 48 दिनों के लिए उपवास पर रहेंगे.