ETV Bharat / state

शिवपुरी के हनुमान मंदिर में पाठ के दौरान श्रद्धालु के सिर पर बैठा रहा वानर, लोगों ने कहा- चमत्कार - SHRI JAGATPUR HANUMAN TEMPLE

कोलारस कस्बे में स्थित श्री जगतपुर हनुमान मंदिर में एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली. यहां पाठ के दौरान एक वानर आकर श्रद्धालु के सिर पर बैठ गया.

MONKEY SAT ON DEVOTEE HEAD KOLARAS
श्रद्धालु के सिर पर बैठा रहा वानर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 14 hours ago

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में स्थित श्री जगतपुर हनुमान मंदिर में एक अनोखी घटना देखने को मिली. मंदिर में भैया राठौर नामक श्रद्धालु द्वारा पाठ के दौरान अचानक एक वानर आकर उनके सिर पर बैठ गया. यह घटना वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए कौतूहल और आस्था का विषय बन गई.

करीब 10 मिनट तक श्रद्धालु के सिर पर बैठा रहा वानर, लोगों ने कहा- चमत्कार

जानकारी के मुताबिक, भैया राठौर अपनी किसी विशेष मनोकामना को लेकर मंदिर में पाठ कर रहे थे. पाठ के दौरान एक वानर आकर उनके सिर पर बैठ गया. बल्कि ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वह आशीर्वाद दे रहा हो. इस घटना को लोग हनुमान जी की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं.

श्रद्धालु के सिर पर बैठा रहा वानर (Etv Bharat)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह वानर करीब 10 मिनट तक भैया राठौर के सिर पर बैठा रहा. इस दौरान उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और फिर खुद ही मंदिर से चला गया. भैया राठौर ने इसे अपनी मनोकामना पूर्ण होने का संकेत मानते हुए हनुमान जी का धन्यवाद किया.

पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है घटना

घटना के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. लोग इसे हनुमान जी की कृपा मानकर दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यह घटना आस्था को और मजबूत करने वाली है. मंदिर में मौजूद श्रद्धालु ने कहा, "यह हनुमान जी का चमत्कार है. हम सबने देखा कि वानर ने भैया राठौर के सिर पर हाथ रखा और फिर शांतिपूर्वक चला गया." यह घटना पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है. श्रद्धालु इसे हनुमान जी की महिमा और भक्ति की शक्ति का प्रमाण मान रहे हैं.

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में स्थित श्री जगतपुर हनुमान मंदिर में एक अनोखी घटना देखने को मिली. मंदिर में भैया राठौर नामक श्रद्धालु द्वारा पाठ के दौरान अचानक एक वानर आकर उनके सिर पर बैठ गया. यह घटना वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए कौतूहल और आस्था का विषय बन गई.

करीब 10 मिनट तक श्रद्धालु के सिर पर बैठा रहा वानर, लोगों ने कहा- चमत्कार

जानकारी के मुताबिक, भैया राठौर अपनी किसी विशेष मनोकामना को लेकर मंदिर में पाठ कर रहे थे. पाठ के दौरान एक वानर आकर उनके सिर पर बैठ गया. बल्कि ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वह आशीर्वाद दे रहा हो. इस घटना को लोग हनुमान जी की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं.

श्रद्धालु के सिर पर बैठा रहा वानर (Etv Bharat)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह वानर करीब 10 मिनट तक भैया राठौर के सिर पर बैठा रहा. इस दौरान उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और फिर खुद ही मंदिर से चला गया. भैया राठौर ने इसे अपनी मनोकामना पूर्ण होने का संकेत मानते हुए हनुमान जी का धन्यवाद किया.

पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है घटना

घटना के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. लोग इसे हनुमान जी की कृपा मानकर दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यह घटना आस्था को और मजबूत करने वाली है. मंदिर में मौजूद श्रद्धालु ने कहा, "यह हनुमान जी का चमत्कार है. हम सबने देखा कि वानर ने भैया राठौर के सिर पर हाथ रखा और फिर शांतिपूर्वक चला गया." यह घटना पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है. श्रद्धालु इसे हनुमान जी की महिमा और भक्ति की शक्ति का प्रमाण मान रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.