ETV Bharat / state

पन्ना में दिखा रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, 22 यात्री घायल - PANNA BUS AND TRUCK ACCIDENT

पन्ना दमोह सीमा पर भयानक सड़क हादसा हो गया. बस और ट्रक की टक्कर देख यात्रियों के होश फाख्ता.

PANNA BUS AND TRUCK COLLIDED
ट्रक और बस में हुई भीषण टक्कर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 15 hours ago

पन्ना: जिले की दमोह पन्ना सीमा पर व्यारमा नदी पुल के पास ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 22 यात्री घायल हो गए. जिनमें से 16 घायलों को सिमरिया स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया. वहीं 5 अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दमोह रेफर किया गया. यह घटना सुबह 9:00 की घटना बताई जा रही है. बता दें कि बस दमोह से पन्ना की ओर आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर

राकेश मरकाम एसडीएम ने बताया कि "सुबह दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को तुरंत ही हटा सामुदायिक केंद्र और सिमरिया सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया. इस हादसे में 22 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उनका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है."

पन्ना में दिखा रफ्तार का कहर (ETV Bharat)

घायलों को 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

बता दें कि घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. बस हजारी ट्रेवल्स की है, जो दमोह से पन्ना की ओर आ रही थी. वहीं ट्रक दमोह की ओर जा रहा था. दोनों वाहनों की पन्ना दमोह की सीमा पर व्यारमा नदी पुल के पास आपस में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी की बस के सामने के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई.

5 लोगों को दमोह रेफर किया गया

मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं घायलों को 100 डायल और 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटा लाया गया. यहां से 5 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दमोह रेफर किया गया है.

पन्ना: जिले की दमोह पन्ना सीमा पर व्यारमा नदी पुल के पास ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 22 यात्री घायल हो गए. जिनमें से 16 घायलों को सिमरिया स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया. वहीं 5 अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दमोह रेफर किया गया. यह घटना सुबह 9:00 की घटना बताई जा रही है. बता दें कि बस दमोह से पन्ना की ओर आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर

राकेश मरकाम एसडीएम ने बताया कि "सुबह दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को तुरंत ही हटा सामुदायिक केंद्र और सिमरिया सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया. इस हादसे में 22 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उनका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है."

पन्ना में दिखा रफ्तार का कहर (ETV Bharat)

घायलों को 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

बता दें कि घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. बस हजारी ट्रेवल्स की है, जो दमोह से पन्ना की ओर आ रही थी. वहीं ट्रक दमोह की ओर जा रहा था. दोनों वाहनों की पन्ना दमोह की सीमा पर व्यारमा नदी पुल के पास आपस में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी की बस के सामने के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई.

5 लोगों को दमोह रेफर किया गया

मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं घायलों को 100 डायल और 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटा लाया गया. यहां से 5 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दमोह रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.