मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

गुल्लक फोड़ी और निकल पड़ा मुंबई, शाहरुख खान से करनी थी पिता की ये शिकायत - MINOR MEET SHAHRUKH KHAN

भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने 11 साल के बच्चे का रेस्क्यू किया. उसने जो बताया उसे सुनकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई.

MINOR MEET SHAHRUKH KHAN
पिता की शिकायत करने मुंबई निकला 11 साल का बच्चा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 9:02 AM IST

Updated : Jan 14, 2025, 9:23 AM IST

भोपाल: फिल्मों का असर तो वैसे पूरे समाज पर पड़ता है, लेकिन बच्चों पर इसका असर अधिक होता है. बच्चों में समझ की कमी के कारण वो फिल्मों के किरदार की तरह बनना चाहते हैं और वैसी ही हरकतें भी करते हैं. यदि माता-पिता ऐसा करने से मना कर दें, तो बच्चे उनको भी अपना दुश्मन समझ लेते हैं. ताजा मामला 11 साल के एक नाबालिग से जुड़ा हुआ है. जो शाहरुख खान से मिलने उत्तर प्रदेश से मुंबई जा रहा था, जिसका भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस ने रेस्क्यू किया और उसके माता-पिता के हवाले कर दिया.

शाहरुख खान से शिकायत करना चाहता था नाबालिग

संत हिरदाराम नगर रेलवे पुलिस बल के अधिकारियों ने बताया कि बच्चा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसे बिना टिकट यात्रा करते हुए संदिग्ध हालात में रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया. जब उससे पूछा गया कि कहां जा रहे हो, तो उसने बताया कि उसे मुंबई जाना है. रेलवे पुलिस ने बताया कि बच्चे को देखकर लग रहा था, कि वो फिल्मों से बहुत प्रभावित है. ऐसे में उसका रेस्क्यू कर रेलवे स्टेशन में ही काउंसलिंग कराई गई. इस दौरान बच्चे ने बताया कि अपने पिता के द्वारा की गई पिटाई से वो नाराज है. इसलिए वो शाहरुख खान से मिलने मुंबई जा रहा था. बच्चे ने बताया कि मुंबई जाकर उसे शाहरुख खान से अपने पिता की शिकायत करनी है.

भोपाल का संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन (ETV Bharat)

नाबालिग ने बताया पिता से नाराजगी का कारण

नाबालिग बच्चे ने बताया कि सितंबर 2023 में उसने शाहरुख खान की फिल्म जवान देखी थी. उसमें स्टंट को देखकर बच्चा शाहरुख खान का दीवाना हो गया. तब से अब तक उसने शाहरुख खान की 40 से अधिक फिल्में देखी. साथ ही जवान के स्टंट को देखकर वह भी ऐसा करने की कोशिश करने लगा. जिससे उसे कई बार चोट भी लगी. पिता ने इस तरह स्टंट करने से बच्चे को मना किया. लेकिन बच्चा मान नहीं रहा था. अक्सर आसपास के लोग बच्चे की खतरनाक स्टंट करने की शिकायत करते थे. ऐसे में एक दिन पिता ने बच्चे की पिटाई कर दी. इससे नाराज होकर बच्चा शाहरुख खान से मिलने के लिए मुंबई के लिए निकल पड़ा.

गुल्लक फोड़कर निकाले रुपये और चल पड़ा मुंबई

रेलवे पुलिस के सहायक निरीक्षक राकेश पटेलने बताया कि "जब बच्चे को संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन पर पकड़ा, तो उसने बताया कि उसके पास टिकट खरीदने के पैसे नहीं हैं. इसलिए उसने टिकट नहीं ली है. उसने गुल्लक को तोड़कर 220 रुपये निकाले थे. यही पैसे लेकर वह मुंबई के लिए निकला था. उसने बताया कि पिता ने शाहरुख खान जैसे स्टंट करने पर उसकी पिटाई कर दी थी. जिसकी वजह से वह उनसे गुस्सा था. इसलिए वह शाहरुख खान से मिलकर उनकी शिकायत करना चाहता था, क्योंकि शाहरुख खान गलत करने वालों को सबक सिखाते हैं."

Last Updated : Jan 14, 2025, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details