भोपाल:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुजरात एटीएस और एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी और गुजरात एटीएस ने भोपाल के बगरौदा इंडस्ट्रियल एरिया में छापामार कार्रवाई करते हुए 1814 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त किया है. भोपाल की इस इंडस्ट्री में बेहद नशीला माना जाने वाला एमडी ड्रग का उत्पादन किया जा रहा था. जांच एजेंसी ने मौके से बड़ी मात्रा में एमडी और इसे बनाने वाली सामग्री जब्त की है. गुजरात सरकार के मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी जानकारी खुद ट्विट करके दी है.
दिल्ली की कार्रवाई से जुड़े हैं तार
दिल्ली एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर दिल्ली में 560 किलोग्राम कोकीन की खेप पकड़ी थी. यह नशे की खेप फुकेट से दिल्ली लाई गई थी. केन्द्रीय जांच एजेंसियों को 3 माह पहले देश में बड़े नशे के सौदागरों का इनपुट मिला था. इसके बाद से ही एनसीबी इसको लेकर जानकारी जुटा रही थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली की कार्रवाई के बाद ही एनसीबी को भोपाल से गुजरात के बीच नशे की बड़ी चैन की जानकारी मिली थी. इसके बाद गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने यह कार्रवाई की है.
गुजरात के मंत्री ने दी जानकारी
गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्विट कर लिखा है कि गुजरात एटीएस और एनसीबी दिल्ली ने नशीले पदार्थ के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जांच एजेंसी ने भोपाल की एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए एमडी और इसे बनाने वाली सामग्री जब्त की है. इसकी कीमत करीबन 1814 करोड़ रुपये है. यह कार्रवाई नशीली दवाओं की तस्करी और उनके दुरूपयोग से निपटने के लिए हमारी सिक्योरिटी एजेंसियों के अथक प्रयास को बताती है. एजेंसियों की यह कार्रवाई वास्तव में सराहनीय है.