उज्जैन: आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) उज्जैन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल, ईओडब्ल्यू की टीम ने उज्जैन स्थित वसंत विहार में रिटायर्ड बैंक अफसर अनिल सुहाने के घर पर छापा मारा है. बता दें कि, अनिल सुहाने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर रह चुके हैं. वसंत विहार स्थित उनके आवास पर इस कार्रवाई में करीब 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है.
छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति
शनिवार करीब 12 बजे ईओडब्ल्यू और पुलिस की 30 सदस्यीय टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की. करीब 3 घंटे की तलाशी के दौरान सुहाने के पास से 2500 वर्गफीट का चार मंजिला मकान, 1500 वर्गफीट का एक और मकान, उज्जैन के दवा बाजार में 2 दुकानें, 2 प्लॉट, तीन गाड़ियां, 8 लाख रुपये नकद और तीन बैंक लॉकरों की जानकारी सामने आई. साथ ही उज्जैन में कुछ अन्य व्यावसायिक संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.
3000 रुपए की सैलरी से करोड़ों तक का सफर
ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि "अनिल सुहाने ने 1992 में 3000 रुपये प्रति माह की नौकरी से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके कार्यकाल में अनुमानित आय लगभग 70 लाख रुपये होनी चाहिए थी. हालांकि, छापेमारी में अब तक करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है."
- जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु पर EOW में मामला दर्ज, हवा हवाई कॉलेज को दिला रहे थे फायदा
- दतिया में EOW ने निर्वाचन विभाग के बाबू को पकड़ा, 25 रिश्वत लेने का आरोप
भ्रष्टाचार के पुराने मामले भी दर्ज
अनिल सुहाने पर पहले भी बैंक में ऋण संबंधी भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज थीं. वे हाल ही में 31 दिसंबर को सहायक प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा उनकी संपत्तियों की विस्तृत जांच जारी है.