भोपाल। अंडमान से भोपाल आए एक 90 वर्षीय मरीज को रेक्टल कैंसर की समस्या थी. जिससे उन्हें अपच और मल त्यागने में परेशानी हो रही थी. इसका इलाज उनके परिजन देश के बड़े अस्पतालों में करा चुके थे. इसके बावजूद आराम नहीं मिल रहा था. फिर उनके परिजन उन्हें एम्स भोपाल लेकर आए, जहां डाक्टरों ने रेक्टल कैंसर का सफल इलाज कर उन्हें नया जीवन दिया.
छह महीने से थी मरीज को गंभीर बीमारी
मरीज को पिछले 6 महीने से कब्ज और अनियमित मल त्याग की समस्या थी. अंडमान में समुचित इलाज न मिलने पर मरीज ने चेन्नई के अस्पतालों में कई चक्कर काटे. एक जांच में पता चला कि मरीज की बड़ी आंत के आखिरी हिस्से में कैंसर हो गया है. कैंसर जैसी बीमारी का नाम सुनते ही मरीज के होश फाख्ता हो गए. परिजनों ने डॉक्टरों से सलाह ली तो उन्होंने रोगी की बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए ऑपरेशन में गंभीर खतरा बताया.
10 दिनों में अस्पताल से मिल गई मरीज को छुट्टी
इसके बाद मरीज के परिजनों को भोपाल के एम्स के बारे में जानकारी मिली, तो परिजन उन्हें लेकर भोपाल एम्स के ट्रॉमा और इमरजेंसी विभाग में पहुंचे. फिर विभाग के प्रमुख डॉ. यूनुस ने उन्हें सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में जल्दी इलाज करवाने की सलाह दी. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डॉ. नीलेश श्रीवास्तव ने मरीज को ओपीडी में देखा और सभी जांच करवाने के बाद ऑपरेशन करने का फैसला किया गया. उन्होंने अपनी टीम के साथ (लो एन्टीरियर रिसेक्शन- जो मलाशय के कैंसर के लिए की जाने वाली एक प्रक्रिया है) मरीज की सर्जरी की. बेहतर रिकवरी होने के बाद केवल 10 दिनों में ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब मरीज की हालत ठीक बताई जा रही है.
एम्स की ओपीडी में दोगुना बढ़ी मरीजों की संख्या