अजय चौटाला का भारी विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे, लौटना पड़ा वापस भिवानी :हरियाणा के भिवानी में जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. किसानों ने काले झंडे दिखाए और अजय चौटाला की गाड़ी को रोककर विरोध जताया.
किसानों ने अजय चौटाला की गाड़ी रोककर दिखाए काले झंडे
भिवानी जिले के कुंगड़ गांव में जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला का ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया. वे कुंगड़ गांव में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. किसानों ने काले झंडे दिखाते हुए अजय चौटाला की गाड़ी को रोक दिया. इस दौरान अजय चौटाला ने किसानों से बातचीत करके मसले को सुलझाने की कोशिश भी की लेकिन नाराज़ किसान मानने को तैयार नहीं थे.
किसानों के विरोध को देखते हुए वापस लौटे अजय चौटाला
किसानों ने अजय चौटाला की एक भी बात नहीं सुनी और अपना विरोध जताते रहे. बताया जा रहा है कि किसान पिछले दिनों किसान आंदोलन पर दिए गए अजय चौटाला के बयान से खफा थे. किसानों ने कहा कि वे किसी भी हाल में उन्हें बवानीखेड़ा हलका के गांवों में नहीं घुसने देंगे. इसके बाद किसानों के विरोध को देखते हुए डॉ. अजय चौटाला का काफिला वापस लौट गया.
ये भी पढ़ें :क्या जेजेपी और इनेलो हो जाएंगे एक, अजय चौटाला ने कहा- जब भी चौटाला साहब बुलाएंगे हम जाने काे तैयार हैं
ये भी पढ़ें :जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला का बयान, कहा मेरा बस चले तो दुष्यंत को कल ही बना दूं सीएम, हरियाणा की जनता बनाएगी मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें :सठिया गए हैं बीरेंद्र सिंह, जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का वार, कहा - 75 साल से ऊपर वालों की बीजेपी में नहीं होती है सुनवाई