थाने में प्राइवेट पार्ट काटकर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश (video etv bharat pokran) पोकरण. एक युवक ने सोमवार को थाने में अपना प्राइवेट पार्ट काटकर सुसाइड का प्रयास किया. युवक को महिला के साथ बदसलूकी और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया गया था. घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पोकरण थाना अधिकारी राजू राम ने बताया कि मामला सोमवार सुबह 6 बजे का है. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी, पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह और पोकरण थाना अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
शौचालय में किया सुसाइड का प्रयास : पोकरण थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक 35 साल का दिव्यांग है. एक पैर से चल नहीं सकता है. इस कारण वो ट्राइसाइकिल का उपयोग करता है. उसे एक महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के मामले में रविवार रात को 10 बजे पोकरण के रोडवेज बस स्टैंड से हिरासत में लिया गया था. उसे पुलिस ने रात को लॉक अप में रखा. उसके पास एक बैग था. उसमें कोई धारदार चीज थी. सोमवार सुबह नित्यकर्म के लिए थाने के शौचालय में गया. वहां वो धारदार चीज को छिपाकर ले गया और अपना प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की.
इसेपढ़ें: प्रहलाद गुंजल की हार से निराश बीजेपी कार्यकर्ता ने की खुदकुशी की कोशिश
वहीं, उसके चीखने चिल्लाने पर थाने में तैनात कांस्टेबल शौचालय की तरफ गए, जहां वो लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला. इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर रहे जांच:पोकरण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी ने बताया कि आरोपी अब्दुल वासिद को पोकरण शहर में रात को महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास व मारपीट मामले में पुलिस पोकरण थाने लाई थी. उसने अलसुबह शौचालय में अपने प्राइवेट पार्ट काटने का प्रयास किया. उसे गंभीर हालात में पोकरण अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर किया गया. फिलहाल उसका जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. इस बीच, जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पोकरण थाने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. मामले की जांच स्वयं एएसपी भाटी कर रहे हैं.