श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अधिकांश मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, वहीं पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी है. कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग और गुरेज घाटी में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई.
गुलमर्ग में सुबह हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. गुरेज घाटी में भी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि, मौसम पूर्वानुमान में शनिवार से ही मौसम में सुधार की संभावना जताई गई थी.
बताया गया है कि कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में शनिवार सुबह से करीब एक इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. ऐसे में बर्फबारी के कारण बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को फिलहाल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
मौसम विभाग के उप निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में मौसम में सुधार होगा. 17 से 23 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 24 नवंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
पर्यटकों और ट्रेकर्स के लिए एडवाइजरी
मौसम विभाग ने पर्यटकों, ट्रेकर्स और यात्रियों को मौसम की स्थिति के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और मुगल रोड यातायात के लिए खुला
कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच एकमात्र संपर्क मार्ग जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और दक्षिण कश्मीर को जम्मू में पुंछ-राजौरी जिलों से जोड़ने वाला मुगल रोड वाहनों के आवागमन के लिए खुला है.
यातायात पुलिस के प्रवक्ता ने यात्रियों को नियमों का पालन करने की सलाह दी है, क्योंकि ओवरटेक करने से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जाम लग सकता है. यात्रियों को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दिन के समय यात्रा करने और रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन या पत्थर गिरने की आशंका के कारण बेवजह रुकने से बचने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- कई राज्य घने कोहरे की चपेट में, ठंडी हवाओं का जोर, जानें अपने शहर के मौसम का हाल