ETV Bharat / bharat

SDM थप्पड़ कांडः पुलिस ने नरेश मीणा समेत 60 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जाम खुलवाया

समरावता में एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद हुए बवाल में पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार किया है.

समर्थकों ने हाईवे किया जाम
समर्थकों ने हाईवे किया जाम (ETV Bharat Tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 9 hours ago

Updated : 5 hours ago

टोंक : जिले के समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद मचे बवाल के बीच पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा सहित 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बुधवार रात को हुई आगजनी सहित कई मामलों में पुलिस ने 28 टीमें बनाकर कार्रवाई की है. वहीं, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों द्वारा 1-2 स्थानों पर जाम लगाया गया था, जिनको खुलवा दिया गया है. अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस की 28 टीमों ने अब तक निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समेत 60 लोगों की गिरफ्तारी की है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि शांति व्यवस्था बनी रहे.

यह है मामलाः बुधवार को समरावता गांव में देवली-उनियारा में विधानसभा में उप चुनाव के मतदान के दौरान समरावता गांव में ग्रामीणों द्वारा समरावता गांव को उपखंड देवली से हटाकर उपखंड उनियारा मे शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया था. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उक्त मांग को लेकर ग्रामीणों को साथ लेकर धरना शुरू कर दिया. इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने तैश में आकर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. बाद में धरनास्थल से नरेश मीणा बाहर निकला, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बिठाया तो नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसका फायदा उठाकर नरेश मीणा फरार हो गया.

नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद बवाल. (ETV Bharat Tonk)

इसे भी पढ़ें- टोंक में बवाल पर गहलोत बोले- देवली उनियारा की घटना मामूली नहीं, नरेश मीणा खड़े कैसे हुए?

उपद्रवियों ने कई वाहनों को किया आग के हवालेः उपद्रवियों ने दो राजकीय वाहन व 7 प्राईवेट चौपहिया वाहनों एवं लगभग 25 मोटर साईकिलों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही 2 प्राइवेट वाहनों में तोड़फोड़ की गई. इसके बाद उपद्रवियों द्वारा ग्राम कचरावता के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 डी को भी बाधित किया गया.

आईजी ने लिया घटनास्थल का जायजाः अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. साथ ही मौके पर कैंप करके समुचित पर्यवेक्षण किया. इस संबंध में थाना नगरफोर्ट में 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए. नरेश मीणा समर्थकों द्वारा किए गए तोड़-फोड़ एवं आगजनी के सभी घटनास्थल का अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, संभागीय आयुक्त और आईजी अजमेर ने निरीक्षण किया.

नरेश मीणा गिरफ्तार, पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमेः आईजी के मुताबिक घटना के मुख्य आरोपी नरेश मीणा को गुरुवार की सुबह समरावता से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग जिलों में 25 प्रकरण पंजीबद्ध हैं. साथ ही आरोपी स्टेंडिंग वारंटी है, जिसकी सभी प्रकरणों में गिरफ्तारी की जाएगी. नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों द्वारा 1-2 स्थानों पर जाम लगाया गया था, जिनको खुलवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की 28 टीमें गठित की गई है. अब तक 60 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस की शांति बहाली की अपील : आईजी ने कहा कि उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, किसी भी प्रकार की सूचना को बिना सोचे समझे एवं बिना तथ्य की जानकारी के अन्यत्र फारवर्ड नहीं करें. उन्होंने कहा कि टोंक पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

टोंक : जिले के समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद मचे बवाल के बीच पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा सहित 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बुधवार रात को हुई आगजनी सहित कई मामलों में पुलिस ने 28 टीमें बनाकर कार्रवाई की है. वहीं, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों द्वारा 1-2 स्थानों पर जाम लगाया गया था, जिनको खुलवा दिया गया है. अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस की 28 टीमों ने अब तक निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समेत 60 लोगों की गिरफ्तारी की है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि शांति व्यवस्था बनी रहे.

यह है मामलाः बुधवार को समरावता गांव में देवली-उनियारा में विधानसभा में उप चुनाव के मतदान के दौरान समरावता गांव में ग्रामीणों द्वारा समरावता गांव को उपखंड देवली से हटाकर उपखंड उनियारा मे शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया था. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उक्त मांग को लेकर ग्रामीणों को साथ लेकर धरना शुरू कर दिया. इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने तैश में आकर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. बाद में धरनास्थल से नरेश मीणा बाहर निकला, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बिठाया तो नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसका फायदा उठाकर नरेश मीणा फरार हो गया.

नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद बवाल. (ETV Bharat Tonk)

इसे भी पढ़ें- टोंक में बवाल पर गहलोत बोले- देवली उनियारा की घटना मामूली नहीं, नरेश मीणा खड़े कैसे हुए?

उपद्रवियों ने कई वाहनों को किया आग के हवालेः उपद्रवियों ने दो राजकीय वाहन व 7 प्राईवेट चौपहिया वाहनों एवं लगभग 25 मोटर साईकिलों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही 2 प्राइवेट वाहनों में तोड़फोड़ की गई. इसके बाद उपद्रवियों द्वारा ग्राम कचरावता के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 डी को भी बाधित किया गया.

आईजी ने लिया घटनास्थल का जायजाः अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. साथ ही मौके पर कैंप करके समुचित पर्यवेक्षण किया. इस संबंध में थाना नगरफोर्ट में 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए. नरेश मीणा समर्थकों द्वारा किए गए तोड़-फोड़ एवं आगजनी के सभी घटनास्थल का अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, संभागीय आयुक्त और आईजी अजमेर ने निरीक्षण किया.

नरेश मीणा गिरफ्तार, पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमेः आईजी के मुताबिक घटना के मुख्य आरोपी नरेश मीणा को गुरुवार की सुबह समरावता से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग जिलों में 25 प्रकरण पंजीबद्ध हैं. साथ ही आरोपी स्टेंडिंग वारंटी है, जिसकी सभी प्रकरणों में गिरफ्तारी की जाएगी. नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों द्वारा 1-2 स्थानों पर जाम लगाया गया था, जिनको खुलवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की 28 टीमें गठित की गई है. अब तक 60 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस की शांति बहाली की अपील : आईजी ने कहा कि उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, किसी भी प्रकार की सूचना को बिना सोचे समझे एवं बिना तथ्य की जानकारी के अन्यत्र फारवर्ड नहीं करें. उन्होंने कहा कि टोंक पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : 5 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.