छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

राजनांदगांव आरक्षक मर्डर कांड में पांच पशु तस्कर गिरफ्तार , कॉन्स्टेबल को गाड़ी से रौंदकर किया था घायल - राजनांदगांव पुलिस

Rajnandgaon constable murder case राजनांदगांव में आरक्षक की सड़क हादसे में बीते दिनों मौत हो गई थी. इस केस में राजनांदगांव पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर Animal smugglers arrested

Rajnandgaon constable murder case
राजनांदगांव आरक्षक मर्डर कांड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 9:08 PM IST

राजनांदगांव आरक्षक मर्डर कांड

राजनांदगांव: राजनांदगांव में 9 फरवरी को सड़क हादसे में हुई आरक्षक की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि मर्डर था. पुलिस ने इस केस में पांच पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पशु तस्कर की गाड़ी ने आरक्षक को मारी थी टक्कर: पुलिस के मुताबिक 9 फरवरी की रात को पशु तस्करों की गाड़ी ने नेशनल हाईवे 53 के पास पुलिस आरक्षक को टक्कर मारी थी. नेशनल हाईवे 53 पर बागनदी के पास स्टॉपर लगाकर पुलिस की यहां चेंकिंग चल रही थी. तभी पशु तस्करों ने आरक्षक को टक्कर मार दी जिसमें आरक्षक शिव शंकर मंडावी की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरक्षक शिवशंकर मंडावी के ऊपर पशु तस्करों ने जान बूझकर गाड़ी चढ़ाई थी.

"9 फरवरी की रात को बागनदी थाने को सूचना मिली थी कि एक मवेशी से भरी गाड़ी महाराष्ट्र की तरफ जा रही है. जिसके बाद बागनदी थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और स्टॉपर लगाकर आरोपियों को पकड़ने की तैयारी करने लगा. उसके बाद मवेशी तस्करों के ड्राइवर ने जानबूझकर गाड़ी आरक्षक शिवशंकर मंडावी के ऊपर चढ़ा दी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया": राहुल देव शर्मा,एडिशनल एसपी राजनांदगांव

पशु तस्करों का महाराष्ट्र से लिंक: इस घटना में शामिल सभी पशु तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले है. हादसे को अंजाम देने के बाद 9 फरवरी को सभी महाराष्ट्र की ओर फरार हो गए थे. पुलिस ने बागनदी और हाईवे के आसपास के इलाकों का सीसीटीवी कैमरा खंगाला. उसके बाद 10 अलग अलग टीम बनाकर इस केस की जांच की तब जाकर पुलिस को इसमें सफलता मिली. राजनांदगांव पुलिस ने महाराष्ट्र के भंडारा से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी खैरागढ़ से की गई है.

घटना में गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते

  1. आरोपी आयुर थोटे को भंडारा से गिरफ्तार किया गया
  2. आरोपी विशाल गायधने को भंडारा से अरेस्ट किया गया
  3. आरोपी कृष्ण गोटेफोड़े की भी गिरफ्तारी भंडारा से हुई.
  4. आरोपी रोशन सेलोकर को भी भंडारा से पकड़ा गया
  5. आरोपी माधव सिरमौर को खुर्सीपार खैरागढ़ से गिरफ्तार किया गया है

पुलिस ने 18 घंटे तक लगातार अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा है. राजनांदगांव पुलिस पूरे केस की तफ्तीश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कोरिया में पशु से भरे दो वाहन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

अंबिकापुर: 14 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में भरकर झारखंड ले जा रहे थे आरोपी

राजनांदगांव में किराये का डीजल चोर गिरोह, भिलाई निवासी है मास्टरमाइंड, पांच आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Feb 10, 2024, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details