सुकमा: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 10 किलो का IED बरामद किया. जवानों ने बड़ी सतर्कता के साथ बम को डिफ्यूज कर दिया. सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए बम को प्लांट किया गया था. कल बीजापुर में हुए IED ब्लास्ट के बाद से जवान पूरी सतर्कता सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान बरत रहे हैं. नक्सलियों ने बम कोंटा के बेलपोच्चो के पास लगाया था.
10 किलो का IED डिफ्यूज: सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक जवान रुटीन सर्चिंग पर निकले थे. सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान शामिल रहे. टीम जब सुकमा के कोंटा इलाके में पहुंची तो उनको आईईडी लगे होने का शक हुआ. जवानों ने बड़ी सतर्कता के साथ गोलापल्ली रोड और बेलपोच्चो के पास डिमाइनिंग का काम शुरु किया. डिमाइनिंग करने के दौरान 10 किलो का घातक बम जमीन में लगा बरामद हुआ. जवानों ने तत्काल एक्सपर्ट की मदद से उसे डिफ्यूज कर दिया.
कुटरू में कल शहीद हुए थे 8 जवान: बीजापुर के कुटरू में कल नक्सलियों ने फोर्स के वाहन को आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया था. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए 60 से सत्तर किलो के आईईडी का इस्तेमाल किया. कल की घटना के बाद से पूरे बस्तर में फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है. बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं, सर्चिंग के दौरान जो गाइडलाइन है उसका भी पालन कर रहे हैं.