बीजापुर: छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार आज बीजापुर पहुंचे. जिस जगह पर कल डीआरजी के 8 जवान शहीद हुए थे वहां ग्राउंड जीरो को दोनों ने देखा. दोनों ने अलग अलग समय पर घटनास्थल का सिलसिलेवार निरीक्षण किया. डीजीपी अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार काफी देर तक ब्लास्ट वाली जगह का मुआयना करते रहे. दोनों अफसरों ने ग्राउंड जीरो पर अफसरों के साथ बातचीत भी की. दोनों अफसरों के दौरे के दौरान बस्तर आई जी सुंदरराज पी भी मौजूद रहे. बीजापुर ब्लास्ट के बाद से पूरे बस्तर में जवान अलर्ट पर हैं. जवानों को सर्चिंग के दौरान खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
ग्राउंड जीरो पर पहुंचे डीजीपी और डीजी: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. सोमवार को बीजापुर के कुटरू में जवान जब अपने बेस कैंप लौट रहे थे तब नक्सलियों ने घात लगाकर विस्फोट कर दिया. शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने 60 से 70 किलो आईईडी की इस्तेमाल धमाके के लिए किया.
छत्तीसगढ़ के डीजीपी जुनेजा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुमार ने मंगलवार को अलग अलग समय पर घटनास्थल का दौरा किया. दोनों अफसरों ने ग्राउंड जीरो पर जो विस्फोट हुआ था उस गड्ढे को भी देखा - जितेंद्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक
डेढ़ किमी दूर तक सुनी गई आवाज: IED विस्फोट इतना जोरदार था कि डेढ़ किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज लोगों ने सुनी. धमाके की आवाज के बाद स्थानीय गांव वालों ने पुलिस के जवानों को जाते देखा. गांव वालों को तबतक समझ में आ चुका था कि कहीं पर नक्सलियों ने बड़ा धमाका किया है.
एजेंसी इनपुट के साथ