अमरोहाः उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले हेड कांस्टेबल की बेटी के साथ कांस्टेबल ने गोद भराई के बाद रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर कई बार ब्लैकमेल किया. इसके बाद उसने युवती से कई बार रेप किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया.
बता दें कि नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हेड कांस्टेबल ने अपनी बेटी की शादी नवंबर 2023 को बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मंगोलपुर निवासी अभिषेक से तय की थी. पीड़िता के मुताबिक अभिषेक की तैनाती रायबरेली जिले में कांस्टेबल के पद पर है. 18 दिसंबर 2023 को दोनों परिवार की रजामंदी के बाद बड़े धूमधाम के साथ दोनों की गोद भराई के रस्म पूरी की गई और अभिषेक और युवती का फोन पर बात करने लगे. वही दोनों परिवार के बीच आना-जाना भी होने लगा. जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर 2023 को अभिषेक अपनी बहन के साथ नौगांवा सादात आया हुआ था वहीं अभिषेक ने युवती को फोन करके किसी बहाने से बुला लिया और उसने अपनी बहन को पहले ही कार से उतार दिया.
अभिषेक युवती को कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गया और वहां पर उसने कार में युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवती ने इसका काफी विरोध किया मगर वह अभिषेक के चंगुल से नहीं बच पाई. आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया और वह वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रेप करने लगा. बाद में अभिषेक ने शादी से मना कर दिया. युवती ने परिजनों को व्यथा बताई. इसके बाद थाने में तहरीर दी गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
गोदभराई के बाद कांस्टेबल ने मंगेतर से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल; शादी से इनकार - CONSTABLE RAPED FIANCEE - CONSTABLE RAPED FIANCEE
अमरोहा में कांस्टेबल ने गोदभराई के बाद मंगेतर से कई बार रेप किया. अश्लील वीडियो बनाकर शादी से इनकार कर दिया. कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 28, 2024, 7:16 AM IST
|Updated : Mar 28, 2024, 9:59 AM IST
इस बारे में एसएसपी राजीव कुमार ने बताया कि सगाई होने के बाद युवक ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया और दहेज में 30 लाख रुपए लेने की मांग रखी. वहीं पीड़िता की तहरीर पर कांस्टेबल के अलावा उसकी बहन माता-पिता व एक अन्य के खिलाफ दहेज में 30 लाख रुपए देने की मांग, दहेज उत्पीड़न धमकी देना व दुष्कर्म करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, रायबरेली-अमेठी में अभी इंतजार, सीतापुर से नकुल दुबे प्रत्याशी
ये भी पढ़ेंः आ गया यूपी बोर्ड का नया शेड्यूल, जानिए किस दिन से शुरू होंगे दाखिले और कितनी होगी फीस