गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने दिल्ली की राजनीति पर टिप्पणी की है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को सबसे बड़ा फ्रॉड बताया.
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर युवा ज्ञान शक्ति संगम कार्यक्रम नंदनी नगर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया. जहां संतों के साथ साथ नेताओं और आम लोगों द्वारा शुभकामना देने को लेकर तांता लगा रहा है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जन्मदिन का दिवस है, लेकिन यह युवा शक्ति संगम का कार्यक्रम है. 9 जिले में इस बार परीक्षा हुई है. विजेताओं को 27 स्कूटी- मोटरसाइकिल बांटी गई है.
वहीं, केजरीवाल द्वारा बिजली और प्यारी बहना के नाम पर 2500 रुपए देने के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली हमारे देश का मुकुट है. हमारे देश की राजधानी है. लेकिन दुर्भाग्य है कि 10 वर्ष से एक फ्रांडिया दिल्ली पर कब्जा करके बैठा है. जिसको दिल्ली के विकास से मतलब नहीं है. दिल्ली की सफाई, जमुना और पढ़ाई से मतलब नहीं है. बृजभूषण ने कहा कि मेरी नजर में वह (अरविंद केजरीवाल) फ्रांडिया है और फ्रॉड करके ही सरकार बनाया है. पिछले दिनों जबरन रिटायर करने के सवाल पर कहा कि लोकसभा की जनता या मेरे जानने वाले क्या वह चाहते थे कि रिटायर हो जाऊं. नहीं आज भी नहीं चाहते हैं, लेकिन पार्टी का फैसला था, जिसका स्वागत है.
भाजपा नेता रमेश की बिधूनी द्वारा प्रियंका गांधी के गाल जैसा सड़क बनाने वाले बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुहावरा कह लीजिए या कहावत कह लीजिए. इसे लालू जी ने शुरू किया था औऱ उन्होंने हेमा मालिनी का नाम लिया था. इसी कड़ी में रमेश बिधूनी भी बोल गए तो उनकी निंदा हो रही है. उनके माफी मांगने के बाद विवाद समाप्त हो जाता है. उम्मीद करते हैं कि अब कोई नेता इस शब्द का प्रयोग नहीं करेगा. किसी के बाल से किसी के गाल से तुलना करने की क्या जरूरत है. वही मिल्कीपुर में चुनाव को लेकर के बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बीजेपी जीतेगी.