ETV Bharat / state

महाकुंभ 29वां दिन; शाम तक 1 करोड़ 10 लाख लोगों ने किया संगम स्नान, 4 पीसीएस विशेष ड्यूटी पर प्रयागराज भेजे गए - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ 2025 का आज 29वां दिन है.
महाकुंभ 2025 का आज 29वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 6:33 AM IST

Updated : Feb 10, 2025, 8:03 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 का आज 29वां दिन है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आज प्रयागराज में हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से उनका स्वागत किया गया. राष्ट्रपति करीब 8 घंटे तक महाकुंभ में रहेंगी. वह संगम में डुबकी लगा चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने अक्षय वट के दर्शन किए. इसके बाद लेटे हनुमान मंदिर भी पहुंचीं. वहीं ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आजादी के बाद लगे पहले में कुंभ में रहकर कल्पवास किया था. उनके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने करीब 70 साल बाद कुंभ में आकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया है. शंकराचार्य ने इसकी सराहना की है. इसी क्रम में शासन ने 4 पीसीएस को महाकुंभ विशेष ड्यूटी के लिए भेजा है. इसमें पीसीएस आदित्य प्रजापति, पीसीएस क्रांति शेखर, कार्तिकेय सिंह और अभिषेक पाठक के नाम शामिल हैं.

सनातन संस्कृति में अक्षयवट को अमरता का प्रतीक माना जाता है. यह हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण स्थल है. इसकी महत्ता पुराणों में वर्णित है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाकुंभ क्षेत्र में लेटे हनुमान मंदिर के सामने स्थापित किए गए डिजिटल अनुभूति केंद्र का भी अवलोकन किया. डिजिटल महाकुंभ में भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक विरासत को तकनीक के माध्यम से दर्शाया गया है. समुद्र मंथन को भी डिजिटल और ऑडियो वीडियो के माध्यम से देखा-सुना जा सकता है. राष्ट्रपति शाम 5.45 बजे प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

वहीं वीकेंड के कारण शनिवार से लेकर रविवार तक महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ रही. सोमवार को भी जबरदस्त भीड़ है. पूरा प्रयागराज जाम हो चुका है. रविवार को 1.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी. 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत से अब तक 43.57 श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 26 फरवरी को महाकुंभ 2025 का समापन हो जाएगा. तब तक यह आंकड़ा 50 करोड़ से अधिक पहुंच सकता है. सोमवार को अब तक 10 लाख कल्पवासियों के अलावा 53.75 श्रद्धालुओं ने भी संगम में डुबकी लगाई. वहीं शाम 6.30 बजे तक कुल 1 करोड़ 10 लाख के करीब लोग स्नान कर चुके हैं.

LIVE FEED

5:03 PM, 10 Feb 2025 (IST)

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा

प्रयागराज: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से ममता कुलकर्णी ने इस्तीफा दे दिया है. महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने अपना और अपने परिवार का पिंडदान किया था. इसके बाद सभी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया था.

12:47 PM, 10 Feb 2025 (IST)

जाम में फंसीं 2 कारों में लगी आग, पास में खड़ी दूसरी गाड़ी के पीछे का हिस्सा जला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

रविवार की दोपहर बेला कछार के पास मालक हरहर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक 2:30 बजे एक स्कॉर्पियो में आग लग गई. कार 5 घंटे से जाम में फंसी थी. कार का नंबर UP 70 GM 5101 है. कार प्रयागराज के दरभंगा कॉलोनी निवासी नीतू सिंह की थी. वह परिवार के साथ वाराणसी से विवाह समारोह में शामिल होने के बाद प्रयागराज लौट रहीं थीं. मालक हरहर पुल से नीचे आते समय जाम लगा था. इस दौरान कार में आग लग गई. कार में दो पुरुष और चार महिलाएं बैठी थीं. उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं जिस कार में आग लगी थी, उसी के पास मध्य प्रदेश की MP30ZA5384 नंबर की अर्टिगा भी खड़ी थी. इसका चालक कार खड़ी करके कहीं चला गया था. इसके पीछे का हिस्सा मामूली रूप से जल गया. जाम के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को पहुंचने में समय लगा. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक स्कॉर्पियो जल चुकी थी. प्रयागराज के चीफ फायर अफसर आरके पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही यूनिट को मौके पर भेजा गया. स्कॉर्पियो तेजी से जल रही थी. दूसरी घटना में चीफ फायर अफसर रविंद्र शंकर मिश्र को सूचना मिली कि हरदोई की स्लेटी रंग की एक कार में आग लग गई है. क्लच प्लेट जलने के कारण हीट जनरेट हुई, इससे आग लग गई. यह वाहन सिम्मी देवी सिनेमा चौराहा हरदोई के नाम रजिस्टर्ड है. जिस वक्त इस कार में आग लगी, उस समय उसमें 3 वयस्क और 3 बच्चे थे. प्रयागराज के चीफ फायर ऑफिसर आरके पांडेय ने बताया कि रविवार को फाफामऊ में बेला कछार के पास स्कॉर्पियो में आग लग गई थी. घटना उस वक्त हुई जब कार लंबे जाम में फंसी थी. सूचना मिलने पर तुरंत 3 फायर टेंडर भेजे गए. आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी भी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई है.

कार में लगी आग. (Video Credit; Social media)

12:30 PM, 10 Feb 2025 (IST)

अक्षयवट दर्शन के लिए निकला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला अक्षयवट दर्शन के लिए निकल चुका है. महाकुंभ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कैंप रोड से होकर यह काफिला गुजरा.

अक्षयवट दर्शन करने के लिए निकला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला
अक्षयवट दर्शन करने के लिए निकला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला (Photo Credit; ETV Bharat)

12:20 PM, 10 Feb 2025 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम और राज्यपाल के साथ की गंगा आरती

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में स्नान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ त्रिवेणी संगम पर आरती की.

11:08 AM, 10 Feb 2025 (IST)

संगम स्नान के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधि-विधान से की पूजा

संगम में स्नान के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

राष्ट्रपति ने लगाई डुबकी. (Video Credit; ETV Bharat)

10:56 AM, 10 Feb 2025 (IST)

एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया.

सीएम योगी और राज्यपाल ने की अगुवानी.
सीएम योगी और राज्यपाल ने की अगुवानी. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:39 AM, 10 Feb 2025 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ कर रहीं सैर

महाकुंभ में स्नान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज पहुंच चुकी हैं. वह सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ बोट से संगम की सैर की. त्रिवेणी में डुबकी लगाई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संगम पर पक्षियों को दाना खिलाया. मां गंगा को पुष्प अर्पित किए. इसके अलावा नारियल-चुनरी भी चढ़ाई.

9:16 AM, 10 Feb 2025 (IST)

उत्तराखंड के सीएम धामी बोले- महाकुंभ धार्मिक महापर्व, यहां आकर काफी अच्छा लगा

महाकुंभ में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महाकुंभ धार्मिक महापर्व है. यहां आकर स्नान करना अपने आप में बड़ा धार्मिक काम है. मेले में आकर काफी अच्छा लग रहा है. हरिद्वार में भी साल 2027 में कुंभ लगेगा. सरकार की ओर से इसकी तैयारियां चल रहीं हैं. महाकुंभ में आना मेरे और परिवार के लिए बेहद सौभाग्य की बात है.

9:01 AM, 10 Feb 2025 (IST)

कैंट स्टेशन पर उमड़ी भीड़, महाकुंभ में लगातार पहुंच रहा भक्तों का रेला

आज भी महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ है. कैंट स्टेशन पर काफी भीड़ है. महाकुंभ में अलग-अलग साधनों से लगातार भक्त पहुंच रहे हैं. मेले तक आने वाले सभी प्रमुख 7 मार्गों पर वाहनों की कतारें लगी हुईं हैं.

8:51 AM, 10 Feb 2025 (IST)

संतों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने पर महाकुंभ में संतों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की. उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया. सम्मानित करने वालों में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी , स्वामी कैलाशानंद, स्वामी चिदानंद मुनि समेत अन्य संत शामिल रहे.

संतों ने सीएम धामी को किया सम्मानित.
संतों ने सीएम धामी को किया सम्मानित. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:46 AM, 10 Feb 2025 (IST)

कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम धामी आज भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. परिवार समेत संगम में डुबकी लगाने के बाद वह डिजिटल महाकुंभ की सैर कर रहे हैं.

डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण.
डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:45 AM, 10 Feb 2025 (IST)

डिजिटल महाकुंभ का अवलोकन कर काफी खुश नजर आए सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम धामी ने डिजिटल महाकुंभ का नजारा देखा. इस दौरान वह काफी खुश नजर आए.

डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण.
डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:44 AM, 10 Feb 2025 (IST)

उत्तराखंड के सीएम धामी ने डिजिटल महाकुंभ का देखा नजारा

उत्तराखंड के सीएम धामी ने डिजिटल महाकुंभ का लुत्फ उठाया.

डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण.
डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:18 AM, 10 Feb 2025 (IST)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार समेत लगाई डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संगम में डुबकी लगाई. उनके परिवार ने भी गंगा में स्नान किया. स्नान के बाद सीएम धामी समेत उनके परिवार ने पूजा-अर्चना भी की.

सीएम धामी ने परिवार समेत संगम में लगाई डुबकी. (Video Credit; ETV Bharat)

8:12 AM, 10 Feb 2025 (IST)

उत्तराखंड के सीएम धामी परिवार समेत स्नान के लिए रवाना

उत्तराखंड के सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस समय प्रयागराज दौरे पर हैं. वह परिवार समेत कुंभ मेले में पहुंचे हैं. वह परिवार समेत त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान के लिए पहुंच चुके हैं.

8:02 AM, 10 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में सोमवार को भी जबरदस्त भीड़, घाटों पर हर तरफ श्रद्धालुओं का रेला

महाकुंभ में सोमवार को भी काफी भीड़ है. घाटों पर हर तरफ श्रद्धालुओं का रेला नजर आ रहा है. ड्रोन कैमरे में हर ओर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है. अभी सुबह के समय ही ऐसे हालात हैं. दोपहर के बाद शाम को भीड़ और बढ़ सकती है.

7:33 AM, 10 Feb 2025 (IST)

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी लगाई डुबकी, कहा- यह क्षण दिव्य है

प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार को उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे. सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने डुबकी लगाई थी. कई अन्य वीवीआईपी भी पहुंचे. इसी कड़ी में लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी त्रिवेणी में डुबकी लगाई. स्नान के बाद उन्होंने कहा कि पवित्र स्नान के बाद खुद को धन्य महसूस कर रही हूं. दुनिया भर के लोग भव्य और दिव्य महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं. यह क्षण दिव्य है.

7:26 AM, 10 Feb 2025 (IST)

संगम के घाटों पर स्नान के लिए जुटी भीड़, 14 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद

शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी संगम के घाटों पर स्नान के लिए भीड़ उमड़ रही है. आज भी शहर के कई रास्ते जाम के झाम से जूझ सकते हैं. वहीं संगम स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 का आज 29वां दिन है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आज प्रयागराज में हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से उनका स्वागत किया गया. राष्ट्रपति करीब 8 घंटे तक महाकुंभ में रहेंगी. वह संगम में डुबकी लगा चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने अक्षय वट के दर्शन किए. इसके बाद लेटे हनुमान मंदिर भी पहुंचीं. वहीं ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आजादी के बाद लगे पहले में कुंभ में रहकर कल्पवास किया था. उनके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने करीब 70 साल बाद कुंभ में आकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया है. शंकराचार्य ने इसकी सराहना की है. इसी क्रम में शासन ने 4 पीसीएस को महाकुंभ विशेष ड्यूटी के लिए भेजा है. इसमें पीसीएस आदित्य प्रजापति, पीसीएस क्रांति शेखर, कार्तिकेय सिंह और अभिषेक पाठक के नाम शामिल हैं.

सनातन संस्कृति में अक्षयवट को अमरता का प्रतीक माना जाता है. यह हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण स्थल है. इसकी महत्ता पुराणों में वर्णित है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाकुंभ क्षेत्र में लेटे हनुमान मंदिर के सामने स्थापित किए गए डिजिटल अनुभूति केंद्र का भी अवलोकन किया. डिजिटल महाकुंभ में भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक विरासत को तकनीक के माध्यम से दर्शाया गया है. समुद्र मंथन को भी डिजिटल और ऑडियो वीडियो के माध्यम से देखा-सुना जा सकता है. राष्ट्रपति शाम 5.45 बजे प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

वहीं वीकेंड के कारण शनिवार से लेकर रविवार तक महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ रही. सोमवार को भी जबरदस्त भीड़ है. पूरा प्रयागराज जाम हो चुका है. रविवार को 1.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी. 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत से अब तक 43.57 श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 26 फरवरी को महाकुंभ 2025 का समापन हो जाएगा. तब तक यह आंकड़ा 50 करोड़ से अधिक पहुंच सकता है. सोमवार को अब तक 10 लाख कल्पवासियों के अलावा 53.75 श्रद्धालुओं ने भी संगम में डुबकी लगाई. वहीं शाम 6.30 बजे तक कुल 1 करोड़ 10 लाख के करीब लोग स्नान कर चुके हैं.

LIVE FEED

5:03 PM, 10 Feb 2025 (IST)

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा

प्रयागराज: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से ममता कुलकर्णी ने इस्तीफा दे दिया है. महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने अपना और अपने परिवार का पिंडदान किया था. इसके बाद सभी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया था.

12:47 PM, 10 Feb 2025 (IST)

जाम में फंसीं 2 कारों में लगी आग, पास में खड़ी दूसरी गाड़ी के पीछे का हिस्सा जला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

रविवार की दोपहर बेला कछार के पास मालक हरहर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक 2:30 बजे एक स्कॉर्पियो में आग लग गई. कार 5 घंटे से जाम में फंसी थी. कार का नंबर UP 70 GM 5101 है. कार प्रयागराज के दरभंगा कॉलोनी निवासी नीतू सिंह की थी. वह परिवार के साथ वाराणसी से विवाह समारोह में शामिल होने के बाद प्रयागराज लौट रहीं थीं. मालक हरहर पुल से नीचे आते समय जाम लगा था. इस दौरान कार में आग लग गई. कार में दो पुरुष और चार महिलाएं बैठी थीं. उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं जिस कार में आग लगी थी, उसी के पास मध्य प्रदेश की MP30ZA5384 नंबर की अर्टिगा भी खड़ी थी. इसका चालक कार खड़ी करके कहीं चला गया था. इसके पीछे का हिस्सा मामूली रूप से जल गया. जाम के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को पहुंचने में समय लगा. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक स्कॉर्पियो जल चुकी थी. प्रयागराज के चीफ फायर अफसर आरके पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही यूनिट को मौके पर भेजा गया. स्कॉर्पियो तेजी से जल रही थी. दूसरी घटना में चीफ फायर अफसर रविंद्र शंकर मिश्र को सूचना मिली कि हरदोई की स्लेटी रंग की एक कार में आग लग गई है. क्लच प्लेट जलने के कारण हीट जनरेट हुई, इससे आग लग गई. यह वाहन सिम्मी देवी सिनेमा चौराहा हरदोई के नाम रजिस्टर्ड है. जिस वक्त इस कार में आग लगी, उस समय उसमें 3 वयस्क और 3 बच्चे थे. प्रयागराज के चीफ फायर ऑफिसर आरके पांडेय ने बताया कि रविवार को फाफामऊ में बेला कछार के पास स्कॉर्पियो में आग लग गई थी. घटना उस वक्त हुई जब कार लंबे जाम में फंसी थी. सूचना मिलने पर तुरंत 3 फायर टेंडर भेजे गए. आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी भी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई है.

कार में लगी आग. (Video Credit; Social media)

12:30 PM, 10 Feb 2025 (IST)

अक्षयवट दर्शन के लिए निकला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला अक्षयवट दर्शन के लिए निकल चुका है. महाकुंभ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कैंप रोड से होकर यह काफिला गुजरा.

अक्षयवट दर्शन करने के लिए निकला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला
अक्षयवट दर्शन करने के लिए निकला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला (Photo Credit; ETV Bharat)

12:20 PM, 10 Feb 2025 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम और राज्यपाल के साथ की गंगा आरती

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में स्नान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ त्रिवेणी संगम पर आरती की.

11:08 AM, 10 Feb 2025 (IST)

संगम स्नान के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधि-विधान से की पूजा

संगम में स्नान के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

राष्ट्रपति ने लगाई डुबकी. (Video Credit; ETV Bharat)

10:56 AM, 10 Feb 2025 (IST)

एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया.

सीएम योगी और राज्यपाल ने की अगुवानी.
सीएम योगी और राज्यपाल ने की अगुवानी. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:39 AM, 10 Feb 2025 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ कर रहीं सैर

महाकुंभ में स्नान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज पहुंच चुकी हैं. वह सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ बोट से संगम की सैर की. त्रिवेणी में डुबकी लगाई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संगम पर पक्षियों को दाना खिलाया. मां गंगा को पुष्प अर्पित किए. इसके अलावा नारियल-चुनरी भी चढ़ाई.

9:16 AM, 10 Feb 2025 (IST)

उत्तराखंड के सीएम धामी बोले- महाकुंभ धार्मिक महापर्व, यहां आकर काफी अच्छा लगा

महाकुंभ में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महाकुंभ धार्मिक महापर्व है. यहां आकर स्नान करना अपने आप में बड़ा धार्मिक काम है. मेले में आकर काफी अच्छा लग रहा है. हरिद्वार में भी साल 2027 में कुंभ लगेगा. सरकार की ओर से इसकी तैयारियां चल रहीं हैं. महाकुंभ में आना मेरे और परिवार के लिए बेहद सौभाग्य की बात है.

9:01 AM, 10 Feb 2025 (IST)

कैंट स्टेशन पर उमड़ी भीड़, महाकुंभ में लगातार पहुंच रहा भक्तों का रेला

आज भी महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ है. कैंट स्टेशन पर काफी भीड़ है. महाकुंभ में अलग-अलग साधनों से लगातार भक्त पहुंच रहे हैं. मेले तक आने वाले सभी प्रमुख 7 मार्गों पर वाहनों की कतारें लगी हुईं हैं.

8:51 AM, 10 Feb 2025 (IST)

संतों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने पर महाकुंभ में संतों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की. उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया. सम्मानित करने वालों में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी , स्वामी कैलाशानंद, स्वामी चिदानंद मुनि समेत अन्य संत शामिल रहे.

संतों ने सीएम धामी को किया सम्मानित.
संतों ने सीएम धामी को किया सम्मानित. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:46 AM, 10 Feb 2025 (IST)

कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम धामी आज भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. परिवार समेत संगम में डुबकी लगाने के बाद वह डिजिटल महाकुंभ की सैर कर रहे हैं.

डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण.
डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:45 AM, 10 Feb 2025 (IST)

डिजिटल महाकुंभ का अवलोकन कर काफी खुश नजर आए सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम धामी ने डिजिटल महाकुंभ का नजारा देखा. इस दौरान वह काफी खुश नजर आए.

डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण.
डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:44 AM, 10 Feb 2025 (IST)

उत्तराखंड के सीएम धामी ने डिजिटल महाकुंभ का देखा नजारा

उत्तराखंड के सीएम धामी ने डिजिटल महाकुंभ का लुत्फ उठाया.

डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण.
डिजिटल महाकुंभ का सीएम धामी ने किया निरीक्षण. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:18 AM, 10 Feb 2025 (IST)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार समेत लगाई डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संगम में डुबकी लगाई. उनके परिवार ने भी गंगा में स्नान किया. स्नान के बाद सीएम धामी समेत उनके परिवार ने पूजा-अर्चना भी की.

सीएम धामी ने परिवार समेत संगम में लगाई डुबकी. (Video Credit; ETV Bharat)

8:12 AM, 10 Feb 2025 (IST)

उत्तराखंड के सीएम धामी परिवार समेत स्नान के लिए रवाना

उत्तराखंड के सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस समय प्रयागराज दौरे पर हैं. वह परिवार समेत कुंभ मेले में पहुंचे हैं. वह परिवार समेत त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान के लिए पहुंच चुके हैं.

8:02 AM, 10 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में सोमवार को भी जबरदस्त भीड़, घाटों पर हर तरफ श्रद्धालुओं का रेला

महाकुंभ में सोमवार को भी काफी भीड़ है. घाटों पर हर तरफ श्रद्धालुओं का रेला नजर आ रहा है. ड्रोन कैमरे में हर ओर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है. अभी सुबह के समय ही ऐसे हालात हैं. दोपहर के बाद शाम को भीड़ और बढ़ सकती है.

7:33 AM, 10 Feb 2025 (IST)

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी लगाई डुबकी, कहा- यह क्षण दिव्य है

प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार को उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे. सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने डुबकी लगाई थी. कई अन्य वीवीआईपी भी पहुंचे. इसी कड़ी में लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी त्रिवेणी में डुबकी लगाई. स्नान के बाद उन्होंने कहा कि पवित्र स्नान के बाद खुद को धन्य महसूस कर रही हूं. दुनिया भर के लोग भव्य और दिव्य महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं. यह क्षण दिव्य है.

7:26 AM, 10 Feb 2025 (IST)

संगम के घाटों पर स्नान के लिए जुटी भीड़, 14 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद

शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी संगम के घाटों पर स्नान के लिए भीड़ उमड़ रही है. आज भी शहर के कई रास्ते जाम के झाम से जूझ सकते हैं. वहीं संगम स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 10, 2025, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.