धनबादः झरिया विधानसभा क्षेत्र के जियलगोरा स्टेडियम में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. उन्होंने झरिया की जनता भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह को वोट देने की अपील की. साथ ही झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए अपने अपने बूथों पर पहुंचकर वोट देने की अपील की.
अमित शाह ने पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उन्हें नमन किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि देश को ऊर्जा देने वाली झरिया और धनबाद की इस पावन धरती को मैं प्रणाम करता हूं. झरिया वासियों से उन्होंने कहा कि आने वाली 20 तारीख को सभी अपने बूथ पर पहुंचे और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाएं.
उन्होंने कहा कि झरिया का एक-एक वोट झारखंड का भविष्य तय करेगा. आपका वोट तय करेगा कि जेएमएम को करोड़पति बनाना है या माताओं और बहनों को लखपति. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप ने कभी एक साथ 350 करोड़ रुपए देखे हैं? कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के पास 35 करोड़ और कांग्रेस सांसद के पास 350 करोड़ रुपए मिले. इन नोटों को गिनने में नोट गिनने वाली मशीन गरम हो गई. लेकिन नोट खत्म नहीं हुए. उन्होंने पूछा कि यह 350 करोड़ और 35 करोड़ रूपया आखिर किसका है? गृह मंत्री ने कहा कि यह रुपया यहां के आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं का है जो जेएमएम और कांग्रेस ने लूट खसोट किया है.
गृहमंत्री ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने एक रुपए में महिलाओं को जमीन की रजिस्ट्री वाली योजना बंद कर दी. घुसपैठ पर अमित शाह ने कहा कि हेमन्त सोरेन घुसपैठियों को बुलाते हैं. यहां की रोजी रोटी घुसपैठिए ले जा रहे हैं. दूसरी और चौथी शादी कर जमीन लूटने का काम किया जा रहा है. अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर कांग्रेस ने रोक लगाकर रखी थी, पीएम मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कराया. सोमनाथ मंदिर भी सोने का बनना शुरू हो गया है.