ETV Bharat / state

दो माह के अंदर पांच ग्राहक सेवा केंद्रों को लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, दो अब भी फरार - LOOT IN CUSTOMER SERVICE CENTERS

दो महीने में पांच ग्राहक सेवा केंद्रों को लूटने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि दो फरार अब भी हैं.

loot in customer service centers
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 7:18 PM IST

दुमका: पिछले दो महीने में दुमका जिले के चार और पाकुड़ जिले के एक ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अपने दो अन्य साथियों के भी नाम बताएं हैं, जिसकी धरपकड़ में पुलिस जुट गई है.

दुमका एसपी का बयान (ईटीवी भारत)



क्या है पूरा मामला

दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार के द्वारा गठित आधा दर्जन थाना की पुलिस ने अक्टूबर माह से अब तक चार और पाकुड़ में एक ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों के पास से तीन मोबाइल, दो बाइक और 18 दिसंबर को दुम गांव में वारदात के समय पहने कपड़े जब्त किए हैं. गिरोह के दो फरार सदस्यों का पता चल गया है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार मनिकांत सोरेन मसलिया के झिलवा बांध टोला, संजय सोरेन जामजोरी और चरण मरांडी जामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मनिकांत और चरण पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं.

एसपी ने दी पूरी जानकारी

रविवार को पुलिस सभागार में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि इन अपराधियों ने 14 अक्टबूर को मुफ्फसिल थाना इलाके के घासीपुर में 1.08 लाख, 13 नवंबर को रानीश्वर के कदमा गांव में 50 हजार, चार दिसंबर को मसलिया के महुलबना में 40 हजार और 18 दिसंबर को दुम गांव में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को कब्जे में कर हथियार के बल पर 75 हजार रुपया लूट लिए थे. वारदात के बाद एसडीपीओ विजय महतो व डीएसपी इकुड डुंगडुंग के नेतृत्व में आधा दर्जन थाना प्रभारियों की एक टीम बनाई गई. टीम में शामिल हर पदाधिकारी अपने स्तर से छानबीन कर रहे थे.

तकनीकी अनुसंधान के क्रम में शक के आधार पर पहले मनिकांत को उठाकर पूछताछ की गई. उसने सभी वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की और यह भी बताया कि पांच सदस्यीय गिरोह ने सारी वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद बाकी दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. जबकि इनके दो साथी अभी हाथ नहीं आए हैं. उनका नाम पता चल गया है, उनके पास ही लूट का बचा हुआ पैसा और तमंचा है. दोनों की तलाश की जा रही है. मौके पर डीएसपी इकुड डुंगडुंग, आशीष भारद्वाज, निरीक्षक सत्यम कुमार आदि मौजूद थे।

पाकुड़ में भी की थी लूटपाट

एसपी ने बताया कि गिरोह के इन सभी सदस्यों ने करीब तीन माह पहले पाकुड़ जिले के महेशपुर में ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की थी. इतना ही नहीं पाकुड़िया क्षेत्र में फायरिंग की थी. आरोपितों ने इस घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें:

दुमका के ग्राहक सेवा केंद्र में 85 हजार रुपये की लूट, ग्राहक बनकर आए थे तीन अपराधी

गढ़वा में बैंक लूट के प्रयास में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

दुमका: पिछले दो महीने में दुमका जिले के चार और पाकुड़ जिले के एक ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अपने दो अन्य साथियों के भी नाम बताएं हैं, जिसकी धरपकड़ में पुलिस जुट गई है.

दुमका एसपी का बयान (ईटीवी भारत)



क्या है पूरा मामला

दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार के द्वारा गठित आधा दर्जन थाना की पुलिस ने अक्टूबर माह से अब तक चार और पाकुड़ में एक ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों के पास से तीन मोबाइल, दो बाइक और 18 दिसंबर को दुम गांव में वारदात के समय पहने कपड़े जब्त किए हैं. गिरोह के दो फरार सदस्यों का पता चल गया है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार मनिकांत सोरेन मसलिया के झिलवा बांध टोला, संजय सोरेन जामजोरी और चरण मरांडी जामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मनिकांत और चरण पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं.

एसपी ने दी पूरी जानकारी

रविवार को पुलिस सभागार में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि इन अपराधियों ने 14 अक्टबूर को मुफ्फसिल थाना इलाके के घासीपुर में 1.08 लाख, 13 नवंबर को रानीश्वर के कदमा गांव में 50 हजार, चार दिसंबर को मसलिया के महुलबना में 40 हजार और 18 दिसंबर को दुम गांव में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को कब्जे में कर हथियार के बल पर 75 हजार रुपया लूट लिए थे. वारदात के बाद एसडीपीओ विजय महतो व डीएसपी इकुड डुंगडुंग के नेतृत्व में आधा दर्जन थाना प्रभारियों की एक टीम बनाई गई. टीम में शामिल हर पदाधिकारी अपने स्तर से छानबीन कर रहे थे.

तकनीकी अनुसंधान के क्रम में शक के आधार पर पहले मनिकांत को उठाकर पूछताछ की गई. उसने सभी वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की और यह भी बताया कि पांच सदस्यीय गिरोह ने सारी वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद बाकी दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. जबकि इनके दो साथी अभी हाथ नहीं आए हैं. उनका नाम पता चल गया है, उनके पास ही लूट का बचा हुआ पैसा और तमंचा है. दोनों की तलाश की जा रही है. मौके पर डीएसपी इकुड डुंगडुंग, आशीष भारद्वाज, निरीक्षक सत्यम कुमार आदि मौजूद थे।

पाकुड़ में भी की थी लूटपाट

एसपी ने बताया कि गिरोह के इन सभी सदस्यों ने करीब तीन माह पहले पाकुड़ जिले के महेशपुर में ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की थी. इतना ही नहीं पाकुड़िया क्षेत्र में फायरिंग की थी. आरोपितों ने इस घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें:

दुमका के ग्राहक सेवा केंद्र में 85 हजार रुपये की लूट, ग्राहक बनकर आए थे तीन अपराधी

गढ़वा में बैंक लूट के प्रयास में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

Last Updated : Dec 22, 2024, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.