नई दिल्ली: 'एक देश एक चुनाव' को लेकर आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक शाम करीब पांच बजे जोधपुर हाउस में होगी. वहीं, यह बैठक कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के विरोध के बीच होगी. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी. 8 फरवरी को राज्य का बजट पेश होना है, इस वजह से ममता बनर्जी ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है. पार्टी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय उनकी जगह बैठक में हिस्सा लेंगे.
इससे पहले देश में एक साथ चुनाव की अवधारणा से असहमति जताते हुए ममता बनर्जी ने पिछले महीने उच्च स्तरीय समिति को एक लेटर भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह देश की संवैधानिक व्यवस्था की बुनियादी संरचना के विरुद्ध होगा.
बता दें, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व वाली समिति को मौजूदा संवैधानिक ढांचे को ध्यान में रखते हुए लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगरपालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने की गुंजाइश का पता लगाने और सिफारिशें पेश करने के लिए कहा गया है.