राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

शिवराज सिंह चौहान बोले- बाबा साहब हमारे दिलों में बसते हैं, कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया - SHIVRAJ SINGH ON AMBEDKAR

आंबेडकर विवाद पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को घेरा. बोले- कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया और भ्रम फैलाया.

Union Agriculture Minister
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 5:42 PM IST

जोधपुर:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा साहब के अपमान को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल से निकलने पर नेहरू ने उन्हें बाध्य किया. चुनाव दो-दो बार हराने का षड्यंत्र भी कांग्रेस ने किया. शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर बाबा साहब आंबेडकर के अपमान को लेकर कई तरह के आरोप लगाते हुए घेरा. गुरुवार को जोधपुर आए कृषि मंत्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

आंबेडकर को लेकर भाजपा पर लगाए आरोप पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेस ने एक भ्रम फैलाने का कार्य किया. बाबा साहब आंबेडकर का भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सम्मान किया है. वे हमारे दिलों में बसते हैं. देश के लिए जो बाबा साहब ने किया उसके लिए हम उन्हें शत-शत प्रणाम करते हैं. जबकि कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ा है. मंत्रिमंडल से निकलने पर नेहरू जी ने उन्हें बाध्य किया. इसके बाद चुनाव दो-दो बार हराने का षड्यंत्र भी कांग्रेस ने किया. कभी उनके नाम पर स्मारक नहीं बनाए गए. भारत रत्न भी कांग्रेस ने उन्हें नहीं दिया.

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान (ETV Bharat Jodhpur)

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि बाबा साहब आंबेडकर का सही सम्मान कांग्रेस की सरकारों ने कभी नहीं किया गैर कांग्रेसी सरकार, खासकर भारतीय जनता पार्टी ने तो सदैव उनका सम्मान किया है, लेकिन अब वह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती है, जिसे आज देश समझ रहा है. एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह का स्वागत किया.

स्वामित्व योजना से मिल रहा आमजन को उनका हक : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदयपूर्वक धन्यवाद देते हुए कहा कि वे जनता की बुनियादी समस्याओं को समझते हैं. गांव में लोगों के पास अपनी संपत्ति तो होती थी, लेकिन उनके पास उनका स्वामित्व नहीं हुआ करता था. इस कारण संपत्ति का बहुउपयोग नहीं किया जा सकता था. इस कारण संपत्ति विवाद भी अधिक हुआ करता थे.

पढ़ें :सीएम भजनलाल बोले- बाबा साहब देश के महानायक, उनका राजनीतिक उपयोग कर रही कांग्रेस - AMBEDKAR REMARK ROW

प्रधानमंत्री मोदी ने इस समस्या को समझा और स्वामित्व योजना बनाई. इस योजना के माध्यम से ड्रोन द्वारा सर्वे कर और टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कागज बनाकर जिनके पास यह संपत्ति है, उन्हें स्वामित्व दिया जा रहा है. कई राज्यों में यह कार्य तेजी से हुआ है. राजस्थान सरकार भी इसको लेकर अच्छा कार्य कर रही है. यह जनता के लिए बहुत बड़ी राहत होगी कि उनका हक उनको मिल पाएगा.

केंद्र की किसान योजनाओं से मिल रहा किसानों को फायदा : किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि खेती को लाभकारी और किसान कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 6 सूत्रीय रणनीति को तैयार किया गया है, जिसमें उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन की लागत को कम करना, उत्पादन के सही दाम देना, कृषि क्षेत्र में विविधीकरण, पारंपरिक खेती से हटकर फूलों और फलों की औषधीय खेती को बढ़ावा देना और नुकसान होने पर भरपाई करना जैसे रणनीतियों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से भारत सरकार कई योजनाओं को संचालित कर रही है. उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने 109 नई किस्में रिलीज की हैं. इसके साथ ही नदी जोड़ो योजना के माध्यम से राजस्थान और मध्य प्रदेश को लाभ देने के उद्देश्य से समझौता किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details