हैदराबाद : इन दिनों देश में उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है. वहीं कई पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी भी हो रही है. हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि बर्फीली झील में एक मगरमच्छ जम गया है, लेकिन फिर भी वो जिंदा है.
वीडियो में मगरमच्छ झील के नीचे साफ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं उसके अंदर किसी तरह का कोई मूवमेंट नहीं हो रहा है. वीडियो देखकर यही हर कोई सोचेगा कि मगरमच्छ जिंदा या फिर नहीं. हालांकि मगरमच्छ में हल्की सी हलचल दिखाई देती है.
मगरमच्छ बर्फीली ठंड में भी कैसे जिंदा रहते हैं, इसे हम बताते हैं. हालांकि वीडियो के कैप्शन के अनुसार, मगरमच्छ ने यहां ब्रूमेशन की प्रक्रिया के जरिए खुद को बचाया है.