राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के 'अभय मुद्रा' बयान पर भड़के अजमेर दरगाह के चिश्ती, बोले- इस्लाम में ऐसा कुछ भी नहीं - AISSC Chairman - AISSC CHAIRMAN

Rahul Gandhi Statement on Abhay Mudra, ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल चैयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने अभय मुद्रा को इस्लाम से जोड़ने के राहुल गांधी के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह बयान इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है. राहुल गांधी को अपना बयान दुरुस्त कर लेना चाहिए.

AISSC Chairman
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती और राहुल गांधी (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 4:57 PM IST

चैयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने राहुल गांधी के अभय मुद्रा को इस्लाम से जोड़ने के बयान की निंदा की है. चिश्ती ने कहा कि इस्लाम में ना तो अभय मुद्रा का जिक्र है और ना ही मूर्ति पूजा का कहीं जिक्र है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को अपने बयानों को दुरुस्त कर लेना चाहिए.

दरअसल, राहुल गांधी के संसद में अभय मुद्रा को लेकर दिए बयान पर राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस कड़ी में अजमेर में दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी और ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने भी बयान जारी किया है. चिश्ती ने कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा और पूजा-पाठ का कोई जिक्र नही है. अभय मुद्रा को राहुल गांधी ने इस्लाम से जोड़ा है, जो सरासर गलत है.

पढ़ें :राहुल गांधी के सदन में हिंदुओं पर दिए बयान पर भड़के सीएम भजनलाल, बोले-उन्हें शिक्षा ही ऐसी मिली - CM Bhajanlal on Rahul Gandhi

पढ़ें :राहुल गांधी ने नीट परीक्षा के बहाने कोटा पर बोला हमला, कहा- Exam को सेंट्रलाइज कर हजारों करोड़ रुपये बनाए जा रहे हैं - NEET Controversy

पढ़ें :'जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा...', लोकसभा में बोले राहुल, पीएम मोदी ने किया हस्तक्षेप - Rahul Gandhi

उन्होंने कहा कि संसद में राहुल गांधी अभय मुद्रा को इस्लाम से जोड़ते हुए इस्लाम में दुआ मांगने की प्रक्रिया की तुलना अभय मुद्रा से कर रहे हैं, जो गलत है. चिश्ती ने कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा नहीं है और ना ही अभय मुद्रा का कोई जिक्र है. उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में विभिन्न मुद्राओं का जिक्र है. हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा होती है, लेकिन इस्लाम में पूजा पाठ नहीं है.

अपने बयान को दुरुस्त करें राहुल गांधी : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान इस्लाम धर्म के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है. चिश्ती ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कांग्रेस के सिंबल को अभय मुद्रा कहने की कोशिश की है, लेकिन उनका अभय मुद्रा को इस्लाम से जोड़ना सरासर गलत है और मैं इसकी निंदा करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details